तुर्की में आये पुराने भूकंप के वीडियो को फिलिस्तीन का बताकर वायरल…..
इजरायल पर हमास के हमले के एक महीने पूरे हो चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह युद्ध के बाद फिलिस्तीन का नजारा है। वीडियो में ध्वस्त इमारतों का दृश्य देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- युद्ध का आखिरी दिन, फिलिस्तीन
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल में रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें इंस्टाग्राम यूज़र के अकाउंट में मिला।
12 फरवरी 2023 को पत्रकार तनुश्री पांडे ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसका विवरण था, "भूकंप के बाद तुर्की।" उन्होंने वीडियो का श्रेय सीरिया के पत्रकार फ़रेद अल महलूल को दिया है।
इसके अलवा वायरल वीडियो से जुड़ी खबर हमें न्यूज डॉट माइसेल्डन डॉट कॉम पर दिखाई दिया। 20 फरवरी 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार, यह तस्वीर तुर्किये में आए भूकंप के बाद की है।
यहां तक की कई मीडिया हाउसेस द्वारा फरवरी 2023 में वायरल वीडियो को प्रकाशित किया गया है और जानकारी दी गयी है कि ये दृश्य तुर्की में भूकंप के बाद का दृश्य हैं। उन वीडियो और समाचार रिपोर्टों को यहां, यहां, और यहां देखा जा सकता है।
फरवरी 2023 में तुर्की में आए भूकंप से हुए भारी विनाश के अधिक ड्रोन फुटेज दृश्य यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
इजरायल पर हमास के हमले के एक महीने पूरे हो चुके हैं। इस एक महीने ने पश्चिम एशिया की सूरत बदलकर रख दी है। सात अक्टूबर को हमास के खतरनाक हमले के बाद इजरायल ने बदला लेने की कसम खाई। करीब 10000 लोगों की मौत गाजा में हो चुकी है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, यह वीडियो फरवरी 2023 में तुर्की में आए भूकंप के बाद का है। इस वीडियो का इजरायल-हमास संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।
Title:तुर्की में आये पुराने भूकंप के वीडियो को फिलिस्तीन का बताकर वायरल…..
Written By: Saritadevi SamalResult: False