इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

False International

इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है वीडियो, इराक का पुराना वीडियो भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव से जोड़ते हुए इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल भ्रामक दावे से साझा किये जा रहे हैं। इसी क्रम में एक और वीडियो को वायरल किया गया है, जिसमें किसी जगह पर रात के समय बमबारी से कई हमले हो रहे हैं। तभी कई इमारतों में आग लगती हैं जो ध्वस्त होती दिख रही हैं। यूज़र्स ने यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि यह इजरायल पर ईरान के सबसे बड़े हमले का वीडियो है।वहीं पोस्ट के साथ कैप्शन इस प्रकार है…

ब्रेकिंग:यह इजरायल पर ईरान का अब तक का सबसे बड़ा हमला है, जिसने क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। ईरान ने अपनी चाल तेज कर दी है, और इजरायल उसके साथ तालमेल बिठाने के लिए संघर्ष कर रहा है।लेकिन क्या वे इस चुनौती का सामना करेंगे या मजबूरन समझौता करना

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक तुर्किश न्यूज आउटलेट की वेबसाइट पर 11 अक्टूबर 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। यहां पर वायरल वीडियो को शेयर किया हुआ देखा जा सकता है। जबकि वीडियो को इराक पर 2003 में अमेरिकी और उसके सहयोगी सेना द्वारा किए गए हमलों का बताया गया।

इसके बाद हमें ब्रिटेन की मीडिया आउटलेट ITN के आर्काइव यूट्यूब अकाउंट पर  21 मार्च 2023 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। जिसमें 21 मार्च 2003 को इराक की राजधानी बगदाद के गवर्नमेंट डिस्ट्रिक्ट पर दागी गई मिसाईलों के दृश्य दिखाए गए थे और ITN के जॉन इरविन ने इस घटना को बगदाद से रिपोर्ट किया था। इसमें हम वायरल वीडियो से मिलते हुए दृश्य को देख सकते हैं।

द अटलांटिक की वेबसाइट पर 20 मार्च 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में साल 2003 में बगदाद में हुए हमले से जुड़ी रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्यों से संबंधित एक तस्वीर को पोस्ट किया हुआ देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ लिखे कैप्शन में बताया गया था कि 21 मार्च 2003 को अमेरिका के नेतृत्व में बगदाद पर एयरस्ट्राइक किया गया था, जिसमें कई सरकारी बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा था। इनमें से तत्कालीन राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का एक पैलेस भी शामिल था।

गौरतलब है कि 20 मार्च 2003 को अमेरिका और उसकी सहयोगी सेना ने इराक़ पर हमला शुरू किया। इराक के पास सामूहिक विनाश के लिए हथियार होने का हवाला देते हुए यह हमला हुआ था। जिसका नेतृत्व अमेरिका की सहयोगी सेना ने किया था। इसमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और पोलैंड जैसे देश भी शामिल थें। मई 2003 तक इराकी सेना हार गई और सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटा दिया गया था। फिर सद्दाम की मौत के बाद इराक में गृह युद्ध फैल गया और 2011 में इराक से अमेरिकी सेना वापस आ गई।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि जिस हमले को इजरायल पर ईरान की तरफ से किये गए हालिया हमले के रूप में वायरल किया गया है, वो असल में साल 2003 में इराक पर हुए पुराने हमले का वीडियो है। ऐसे में वायरल दावा फर्जी साबित होता है।

Avatar

Title:इराक पर अमेरिका के 22 साल पहले किये गए हमले का का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव से जोड़ कर वायरल…

Written By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply