
सोशल मीडिया पर ईरान द्वारा इजरायली शहर तेल अवीव पर किए गए हमले से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तेल अवीव में ईरानी मिसाइल गिरने की वजह से भयानक आग लग गई और कई यहूदी मारे गए।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- ईरानी मिसाइल के तेल अवीव में गिरने के बाद भीषण आग लग गई कुछ ज़ायोनी मारे गए और संख्या बढ़ती जा रही है.! #waahiidalikhan #jazeeranews #sshaawntv #iran #israel
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें The Subtitle Guy नाम के इस यूट्यूब चैनल पर मिला ।इस चैनल पर यह वीडियो 30 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया था। इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत 13 जून 2025 को हुई थी जबकि यह वीडियो उससे पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
जिसके टाइटल में लिखा था – “इंग्लैंड के ऑक्सफ़ोर्डशायर के कोवेंट्री में हेनले कॉलेज की बंद पड़ी इमारत में भीषण आग।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर ये खबर हमें The Sun नाम की न्यूज वेबसाइट पर मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार ये इंग्लैंड के हेनले कॉलेज में लगी आग की घटना है।
बीबीसी, कोवेंट्री टेलीग्राफ और मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, ये आग 29 अप्रैल 2025 को कोवेंट्री के हेनले कॉलेज की एक इमारत में लगी थी। वेस्ट मिडलैंड्स फायर सर्विस ने आग पर काबू पाने के लिए हेनले रोड स्थित घटनास्थल पर 12 टीमें भेजी थीं।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के हमने पाया कि , इंग्लैंड के एक खाली कॉलेज में लगी आग के पुराने वीडियो को इजरायल के तेल अवीव का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Title:इंग्लैंड में लगी आग का पुराना वीडियो ईरान-इजरायल हमले से जोड़कर वायरल…
Written By: Sarita SamalResult: False
