
अमेरिका ने ईरान पर हमला करते हुए इजराइल-ईरान संघर्ष में उतर गया। इस पृष्ठभूमि में एक विस्फोट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दावा किया जा रहा है की, “ये वीडियो अमेरिका ने ईरान पर हवाई हमले का लाइव फुटेज है |”
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है – “अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर ईरान पर सैन्य हमला शुरू कर दिया है। अमेरिकी फाइटर जेट्स और B2 बॉम्बर्स ने ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों और मिलिट्री बेस पर पहला हवाई हमला किया है।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में Cemil Acıyan Gallery नामक यूट्यूब चॅनल पर हमें वायरल वीडियो मिला |
कैप्शन में लिखा था, “लेजर हथियार से परमाणु विस्फोट | एआई वीडियो।”
जब एक उपयोगकर्ता ने वीडियो के टिप्पणी कमेंट सेक्शन में पूछा कि वीडियो कहां से है, तो चैनल ने जवाब दिया की, “यह एक एआई वीडियो है।”
आगे की जांच में पता चला कि “इस यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो के समान कई एआई-जनरेटेड विस्फोट क्लिप अपलोड किए गए थे।”
इस यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिशन में कहा गया है, “इस चैनल पर सभी वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाए गए हैं।”
इसी वीडियो को Cemil Acıyan Gallery चैनल ने 22 जून को अपने इंस्टाग्राम चैनल पर शेयर किया था।
निष्कर्ष – तथ्य-जांच के हमने पाया कि वायरल वीडियो को AI तकनीक का उपयोग करके बनाया गया है और इसका इजरायल-ईरान युद्ध से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है।

Title:ईरान पर अमेरिकी हमले का लाइव फुटेज बताकर AI वीडियो वायरल
Written By: Sagar RawateResult: False
