क्या इस वर्ष 18 जून से भारत कोरोना मुक्त होने वाला है? जानिये सच…

Coronavirus False

देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति गंभीर होने के कारण इंटरनेट पर कई खबरें वायरल होती चली आ रही है, इनमें कई खबरें गलत व भ्रामक भी होती हैं और ऐसी कई भ्रामक खबरों का अनुसंधान फैक्ट क्रेसेंडो ने किया है व उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। इसी से सम्बंधित एक वीडियो इंटरनेट पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि इस वर्ष 18 जून से भारत कोरोना मुक्त होने वाला है।

वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में लिखा है, 

18 जून तक कोरोना भारत से पूरी तरह खत्म होगा।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया है कि वायरल हो रहा वीडियो पिछले वर्ष का है, इस वीडियो का इस वर्ष  और वर्तमान की कोरोना महामारी स्थिति से कोई सम्बंध नहीं है।

जाँच की शुरुवात हमने वायरल हो रहे वीडियो को ठीक से देख कर की तो हमें इस वीडियो में ऊपर की तरफ दाहीनी ओर टी.वी9 भारतवर्ष का चिन्ह दिखाई दिया। इसके बाद इसको ध्यान में रखते हुये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें यूट्यूब पर यह वीडियो टी.वी9 भारतवर्ष के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। यह वीडियो 27 अप्रैल 2020 को प्रसारित किया गया था व इसके शीर्षक में लिखा है,

 “कोरोनावायरस: सिंगापुर महाविद्यालय की राहत देने वाली रिसर्च, जल्द कोरोना मुक्त होगा भारत,“ व इसके नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, “सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलॉजी ने रिसर्च में एक दावा किया है जिसमें कहा गया है कि 21 मई तक भारत कोरोना से 97 फीसदी मुक्त हो जायेगा।

इस वीडियो में कहा जा रहा है कि सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने दुनिया भर के देशों पर कोरोना वायरस महामारी के चलते रिसर्च किया व भारत पर हुई रिसर्च के परिणाम में रिपोर्ट आयी है कि 21 मई 2020 तक भारत कोरोना से 97% आज़ाद हो जायेगा व 18 जून 2020 तक भारत से पूरी तरह से आज़ाद हो जायेगा। 

आर्काइव लिंक

हालाँकि ये स्पष्ट हो गया है कि ये वीडियो एक साल पुराना है और इसका वर्तमान से कोई सम्बन्ध नहीं है, हमने फिर भी ये जानने की कोशिश की कि क्या वर्तमान में भी ऐसा कोई दावा किया गया है, इस सन्दर्भ में हमें टी.वी9 भारतवर्ष द्वारा प्रसारित एक और वीडियो मिला जिसमें कोरोना वायरस महामारी की वर्तमान (२०२१) की स्थिति पर चर्चा हो रही है और बताया जा रहा है कि विश्व से कभी “कोरोना वायरस” खत्म नहीं होगा । यह वीडियो इस वर्ष 8 मई को प्रसारित किया हुआ है व इसके शीर्षक में लिखा है व नीचे दी गयी जानकारी में लिखा है, 

जर्मनी के हेडलबर्ग इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल हेल्थ ने बड़ा दावा किया है।स्टडी के मुताबिक, कोरोना दुनिया से कभी भी खत्म नहीं होगा

आर्काइव लिंक

तदनंतर गूगल पर अधिक कीवर्ड सर्च करने पर हमें अंग्रेज़ी जागरण द्वारा इस वर्ष 22 अप्रैल को एक समाचार लेख प्रकाशित किया हुआ मिला जिसमें कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के बारे में जानकारी दी गई है। इस लेख में कोरोना महामारी कब खत्म होगी इसके बारे में कुछ नहीं लिखा हुआ है।

आर्काइव लिंक

तत्पश्चात हमने डब्लू.एच.ओ के आधिकारिक वेबसाइट को भी खंगाला व वहाँ पर भारत में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की। हमें वेबसाइट पर इस वर्ष 19 मई को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बारे जरूर लिखा है, परंतु कोरोना वायरस जून में खत्म हो जायेगा, ये नहीं लिखा है।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त गलत है।वायरल हो रहा वीडियो पिछले वर्ष का है, इस वीडियो का इस वर्ष व भारत में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति से कोई सम्बंध नहीं है।

Avatar

Title:क्या इस वर्ष 18 जून से भारत कोरोना मुक्त होने वाला है? जानिये सच…

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False