आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत पहुंची पाकिस्तान की टीम का ये वायरल वीडियो पुराना है।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम का जोरदार स्वागत किया गया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी टीम का प्लेन से लेकर एयरपोर्ट तक का वीडियो वायरल है। जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी नज़र आ रहे हैं। वीडियो साझा करते हुए दावा किया गया है कि ये वीडियो हाल का है जब आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम भारत पहुंची। वीडियो फेसबुक रील है जिसमें पाकिस्तान लैंडिंग इन इंडिया लिखा दिखाई दे रहा है।

हैशटैग के साथ ही लिखा गया है कि “पाकिस्तान लैंडिंग इन इंडिया,#क्रिकेट वीडियो # क्रिकेट प्रशंसक #बाबारज़म #पाकिस्तान क्रिकेट टीम #वर्ल्डकप2023 #वायरल वीडियो।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो से तस्वीर को निकाला और उसका गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें हिस्ट्री ऑफ़ पिया डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट पर एक डिटेल मिला। जिसमें लिखा था कि पाकिस्तान की टीम दुबई होते हुए कोलंबो पहुंची। पाकिस्तान की टीम एमिरेट्स की कमर्शियल फ्लाइट्स से कोलम्बो पहुंची थी। इसमें हवाई यात्रा की पूरा विवरण था। जिसे 6 जुलाई 2022 में देखा जा सकता है। यहां पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी कई सारी तस्वीरें साझा की हुई मिली। इससे यह तो पता चला कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।

आगे हमने सीरीज के बारे में रिपोर्टों को ढूंढने की शुरुआत की हमने एनडीटीवी में प्रकाशित एक खबर को देखा। जिसमें पाकिस्तान की टीम के श्रीलंका टूर का विवरण दिया गया था।

जिस वक़्त श्रीलंका में यह सीरीज खेली जा रही थी उस समय श्रीलंका की बदहाली पूरी दुनिया के सामने थी। अस्थिर सरकार के होने के बावजूद श्रीलंका में मैच खेले गए थे। और उस दौरान पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था। यहीं जानकारी वाली रिपोर्ट हमें नवभारत टाइम्स में प्रकाशित मिली जिसे 16 जुलाई 2022 में देखा जा सकता है। यहां आपको यह भी बता दें की दो टेस्ट मैचों की शुरुआत 11 जुलाई से हुई थी और उससे पहले पाकिस्तान की टीम पहुंच चूंकि थी।

अब हम अपने पाठकों को पाकिस्तान की टीम के भारत पहुंचने की हाल की खबरों की जानकारी देते हैं। इसके लिए हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो देखा। जिसे 28 सितम्बर में शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि जैसे ही हम भारत पहुंचे, हैदराबाद में गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

सात साल बाद पाकिस्तान की टीम मैच खेलने भारत पहुंची है। इससे पहले पाकिस्तान ने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत का दौरा किया था। पर इस बार वर्ल्ड कप के लिए बाबर आज़म की टीम भारत पहुंची हैं। जिनका एयरपोर्ट पहुंचते ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे जुड़ी रिपोर्ट यहां यहां यहां और यहां देखें।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच के पश्चात् के बाद हमने वायरल वीडियो को हाल के सन्दर्भ से फ़र्ज़ी पाया है। वायरल वीडियो पकिस्तान की टीम का हालिया वीडियो नहीं है।

Avatar

Title:एयरपोर्ट पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वायरल हुआ ये वीडियो हाल का नहीं 2022 का है।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False