ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजरंग दल के खिलाफ यह बयान तब दिया था, जब वे कांग्रेस पार्टी में थे।

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें वे बजरंग दल के खिलाफ बोलते हुये नज़र आ रहे है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा में रहते हुये हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया बजरंग दल के खिलाफ बोल रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “बजरंग दल के अहम् काम भाजपाई ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की जुबानी सुनिये और भाजपा वालों सुनो राम भी तुम्हारे हनुमान भी तुम्हारे मगर वोटबैंक के लिए ना नहीं हमारे लिए राम भी हमारे आराध्य हैं और हनुमान भी हमारे आराध्य है लेकिन वोटबैंक के लिए नहीं और ना राम सा कोई हो पाया ना हनुमान सा कोई हो पाया बस कुछ लोग राक्षसी माया कर रहे हैं जो मानवता के लिए बिल्कुल सही नहीं ठहराया जा सकता
सौ की एक बात राम हनुमान देवी देवता पूजा आराधना साधना तप में याद रखने होते है राजनीति के लिए नहीं।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। परिणाम में हमें इसका मूल वीडियो 17 फरवरी 2017 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो कांग्रेस मुख्यालय में हुये एआईसीसी प्रेस ब्रीफिंग का है। इसमें आप 8.39 मिनट से लेकर आगे तक वायरल क्लिप को देख सकते है।
इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो अभी का नहीं, छह वर्ष पुराना है।
आगे बढ़ते हुये हमें 17 फरवरी 2017 को प्रकाशित बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट मिली। उसमें बताया गया है कि उस दौरान मध्य प्रदेश में आईएसआई से जुड़े 11 जासूस पकड़ा गये थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया व कांग्रेस पार्टी ने दावा किया था कि उनमें से तीन जासूसों का भाजपा, बजरंग दल और वीएचपी से संबन्ध है। और इस वजह से कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जांच कराने की मांग की।
इस वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बारें में बात कर रहे है। आपको बता दें कि यह वर्ष 2017 का वीडियो है। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी के नेता थे। वे मार्च 2020 में भाजपा में शामिल हुये।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वडियो अभी का नहीं, 2017 का है। तब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, भाजपा में नहीं।

Title:क्या हाल ही में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजरंग दल के खिलाफ बयान दिया?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
