यह तस्वीर मुख्यमंत्री के दफ्तर की नहीं है। यह एक प्रदर्शनी की तस्वीर है। नीतीश कुमार की यह तस्वीर वर्ष 2019 की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें आप उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ती के बाजू में बैठे हुये देख सकते है।
इसके साथ दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ती को रखा है और कहा है कि वे उनके बाजू में बैठेकर मुख्मंत्री का कर्तव्य निभाएंगे।
वायरल हो रहे पोस्ट को आप नीचे देख सकते है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में यही तस्वीर Social News XYZ नामक एक वेबसाइट पर 31 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित की हुई मिली। आप नीचे देख सकते है।

इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह तस्वीर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित प्रदर्शनी की है।
यही तस्वीरें National Council of Science Museums-NCSM के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर भी 31 अक्टूबर 2019 को शेयर की हुई मिली। उनके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ “यूनाइटेड इंडिया: सरदार पटेल” प्रदर्शन देखने पटना के श्रीकृष्णा विज्ञान केंद्र गये थे।
आप उस पोस्ट को नीचे देख सकते है।

इस प्रदर्शनी का एक वीडियो ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़ के फेसुबक पेज पर 28 अक्टूबर 2019 को शेयर किया हुआ मिला। उसमें आप सरदार वल्लभ भाई पटेल की वही तस्वीर देख सकते है जो वायरल तस्वीर में दिखायी गयी है। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह वीडियो पटना में आयोजित यूनाइटेड इंडिया: सरदार पटेल प्रदर्शनी का है। यह प्रदर्शनी दो महिने तक चली और दिसंबर 2019 में उसका समापन हुआ था।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। यह तस्वीर मुख्यमंत्री के दफ्तर की नहीं बल्की पटना में हुई एक प्रदर्शनी की है।

Title:क्या नीतीश कुमार सरदार वल्लभ पटेल की मूर्ती के बाजू में बैठकर काम करेंगे?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
