टैंकर ब्लास्ट का  ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेट्रोल पंप में आग लगी हुई नजर आ रही है। वीडियो को हाल-फिलहाल की घटना के तौर पर शेयर किया जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि जयपुर में 9 जून को एक एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट हुआ।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- जयपुर के एक पेट्रोल पंप का वीडियो है जहां ये धमाका हुआ…

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से मिलता हुआ वीडियो हमें पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट पर मिला।वीडियो को इसी साल जनवरी में शेयर किया गया था। एक यूजर ने इसे 28 जनवरी को शेयर करते हुए लिखा था कि ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कोट चुट्टा नाम के एक इलाके में हुई।

ये इलाका डेरा गाजी खान शहर में आता है। 

https://fb.watch/Abgx06zUMM

इस जानकारी के साथ और भी लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया था।

जांच में आगे हमें यह पता चला कि ग्लोबल एक्सप्रेस नाम के यूट्यूब चैनल पर  भी इस वीडियो को 27 मार्च 2025 को अपलोड किया गया है। चैनल पर बलूचिस्तान से जुड़े कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं।

वहीं इस घटना के बारे में कई  खबरें भी छपी थीं।  पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह बताया गया है इस हादसे में एक आदमी की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया था कि ये धमाका गैस लीक की वजह से हुआ था।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, टैंकर ब्लास्ट का वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।

Avatar

Title:टैंकर ब्लास्ट का  ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है।

Written By: Sarita Samal 

Result: False