कंगना रनौत को अभद्र इशारे करने के दावे से वायरल वीडियो पाकिस्तान का है…

False Social

मंच पर लाइव परफॉर्म करती एक महिला को अभद्र इशारे करती भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो के साथ   दावा किया जा रहा  हैं कि बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को ऑडियंस में कुछ लोगों ने उंगली दिखा कर अभद्र इशारे किये।

 वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- खबर रोमांचक है बीजेपी से कंगना रनौत किसी शो में गई हुई थी। उन्हें किसी बात को लेकर हिंदू संगठन के लोगो ने मिडिल फिंगर दिखा कर विरोध किया।कंगना रनौत ने ये सब देखते ही कहा कि कैमरा मैंन अच्छे से दिखाइए और इन लोगों को वायरल कर दीजिए। फिर क्या था वायरल तो होना ही था

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो से मिलता हुआ वीडियो हमें यूट्यूब पर मिला। हमें एक अन्य वीडियो में इस परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज पर महिला नजर आई जो वायरल वीडियो में है।

वीडियो में कुछ लोग महिला को उंगली दिखा कर अभद्र इशारे दिखाते हुए नजर आते हैं। वीडियो में इसे 26 मिनट 50 सेकेंड के बाद से देखा जा सकता है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर हमने पाया कि वीडियो में पीछे की तरफ बैकग्राउंड में Q-Hhigh street लिखा हुआ है। 

पड़ताल में आगे हमें यूट्यूब पर इस कार्यक्रम से जुड़े कई अन्य वीडियो मिले। ‘SOHAIB NAIN’ यूट्यूब चैनल पर हमें  Q-HighStreet के कार्यक्रम का एक वीडियो मिला, जिसे 29 मई 2025 को शेयर किया गया था। वीडियो में 3.44 के फ्रेम नजर आ रही महिला को साफ तौर पर देखा जा सकता है, जो वायरल विजुअल से हूबहू मेल खाता है।

इसके प्रोग्राम के बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमें इसका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्तान स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी है।  Q-high street ने लाहौर में एक ऑटोमोटिव इवेंट का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के कई बड़े गायक और कलाकार शामिल हुए थे और उन्होंने परफॉर्म भी किया था। हमें गायकों के परफॉर्मेंस के दौरान बैकग्राउंड में वायरल वीडियो जैसा Q-high street का पोस्टर नजर आया।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के हमने पाया कि , वायरल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर में 25 मई 2025 को हुए एक इवेंट का है। स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत के साथ अभद्रता का दावा फेक है।

Avatar

Title:कंगना रनौत को अभद्र इशारे करने के दावे से वायरल वीडियो पाकिस्तान का है…

Written By: Sarita Samal  

Result: False