इंटरनेट पर अकसर राजनेताओं के निधन से सम्बंधित गलत व भ्रामक खबरें वायरल होती रहती है। फैक्ट क्रेसेंडो ने पूर्व में ऐसे कई दावों का अनुसंधान कर उनकी प्रमाणिता अपने पाठकों तक पहुंचाई है। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मंचों पर काफी तेज़ी से साझा की जा रही है। उस खबर के मुताबिक पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन का कोविड संक्रमण से निधन हो गया है।

आपको बता दें कि सुमित्रा महाजन इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में बिमार होने की वजह से भर्ती हैं व आज दिनांक २३/०४/२०२१ को उनका वहाँ पर उपचार चल रहा है।

वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है,

पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन की का कोविड से निधन अति दुखद,” व वायरल हो रही तस्वीर में लिखा है, “सुमित्रा महाजन जी हमारे बीच नहीं रहीं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।“

फेसबुक | आर्काइव लिंक

यह खबर इंटरनेट पर काफी वायरल की जी रही है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रही खबर सरासर गलत व भ्रामक है। पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन का निधन नहीं हुआ है व उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

जाँच की शुरुवात हमने इस खबर से संदर्भित कीवर्डस को गूगल पर सर्च कर किया, परिणाम में ऐसा कोई भी समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की पुष्टि करता हो कि पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन की कोरोना से संक्रमित होने की वजह से मृत्यू हो गयी है।

हमें यूट्यूब पर झी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के आधिकारिक चैनल पर एक वीडियो इस वर्ष 23 अप्रैल को प्रसारित किया हुआ मिला। वीडियो के शीर्षक में लिखा है, फैक न्यूज़ | सोशल मीडिया पर पूर्व लोकसभा स्वीकर सुमित्रा महाजन के निधन की खबर वायरल।

इस वीडियो में सुमित्रा महाजन के सबसे छोटे बेटे मंदार महाजन को स्पष्टिकरण देते हुए सुन सकते है। वे कह रहे हैं कि उनकी माँ सुमित्रा महाजन बिलकुल स्वस्थ है व उनकी माँ का कोविड के टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है।

आर्काइव लिंक

तदनंतर इस सन्दर्भ में और जाँच करने पर हमें ए.एन.आई द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जिसके शीर्षक में सुमित्रा महाजन द्वारा दिया गया बयान लिखा हुआ है। ट्वीट में लिखा है,

“समाचार चैनल इंदौर प्रशासन के साथ क्रॉस चेकिंग के बिना मेरे तथाकथित निधन पर एक रिपोर्ट कैसे चला सकते हैं? मेरी भतीजी ने श्री थरूर का ट्विटर पर खंडन किया, लेकिन बिना पुष्टि के घोषणा करने में क्या तात्कालिकता थी?: सुमित्रा महाजन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष।“

आर्काइव लिंक

तत्पश्चात फैक्ट क्रेसेंडो ने इंदौर में स्थित बॉम्बे अस्पताल इंदौर के व्यवस्थापक विभाग से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि, " वर्तमान में सुमित्रा महाजन का स्वास्थ्य काफी अच्छा है। उनकी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। अन्य आवश्यक उपचार चल रहा है। उनके निधन की खबर पूरी तरह से झूठी है।”

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता शशि थरुर सहित अन्य कई राजनेताओं ने सुमित्रा महाजन के निधन की सुचना देते हुए ट्वीट किये थे परंतु भा.ज.पा नेताओं ने स्पष्ट किया कि सुमित्रा महाजन का निधन नहीं हुआ है व वे बिलकुल स्वस्थ हैं।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि उपरोक्त दावा गलत है। पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन का निधन नहीं हुआ है व उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

फैक्ट क्रेसेंडो द्वारा किये गये अन्य फैक्ट चेक पढ़ने के लिए क्लिक करें :

१. राजस्थान सरकार के नाम से अंतिम संस्कार को लेकर जारी सर्कुलर फर्जी है।

२. CLIPPED VIDEO: तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कौशानी मुख़र्जी के वीडियो को सन्दर्भ से बाहर फैलाया जा रहा है|

३. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पर प्रतिबंध वाली ख़बरें गलत व भ्रामक है|

Avatar

Title:पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन की कोविड संक्रमण से निधन की खबर फर्जी है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False