क्या कांग्रेस नेता ने ही हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारा ?
१९ अप्रैल २०१९ को फेसबुक पर ‘Kavita Sharma’ नामक एक यूजर ने एक पोस्ट साझा किया है | पोस्ट में एक विडियो दिया है जिसमे कांग्रेस के गुजरात के नेता तथा पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल को भाषण देते समय एक आदमी थप्पड़ रसीद करते हुए दिखता है | साथ में दो फोटो भी है | एक फोटो में राहुल गांधी के साथ एक व्यक्ति दिखाई देता है तथा दूसरा इसी विडियो का स्टील फोटो है | दोनों फोटो की व्यक्तिओं को लाल सर्किल कर दिखाया गया है | पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि- हम इसकी कड़ी निन्दा करते हैं. ? चूतियों....#_थप्पड़ तो दूसरे से मरवा लेते ???
इस पोस्ट द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाला शख्स कांग्रेस का ही कोई नेता है | आइये जानते है इस पोस्ट की सच्चाई |
संशोधन से पता चलता है कि...
सबसे पहले हमने पोस्ट में साझा किये गए राहुल गांधी वाले फोटो की व्यक्ति का स्क्रीन शॉट लिया और गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो हमें कोई खास परिणाम नहीं मिले |
इसके बाद हमने इसी फोटो को यांडेक्स इमेज में ढूंढा, तो हमें जो परिणाम मिले, वह आप नीचे देख सकते है |
इस संशोधन से हमें यह पता चला कि राहुल गांधी के साथ इस व्यक्ति की और भी तस्वीरें है | साथ ही हमें नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित एक खबर भी हमें मिली, जिसमे इस्तेमाल फोटो की व्यक्ति पोस्ट में साझा फोटो के साथ पूरी तरह से मिलती-जुलती है |
नवभारत टाइम्स की खबर से यह पता चला कि इस व्यक्ति का नाम अनुग्रह नारायण सिंह है | अनुग्रह नारायण सिंह यह वास्तव में उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है एवं पिछले साल ही उनकी उत्तराखंड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है |
तब हमने उनके नाम से गूगल सर्च किया तो हमें उनके बारे में बहुत सी आधिकारिक जानकारी मिली | २ अप्रैल २०१८ को ‘आउटलुक’ ने अनुग्रह नारायण सिंह के उत्तराखंड के प्रभारी के रूप में नियुक्त किये जाने की खबर प्रकाशित की थी, जो आप नीचे की स्क्रीन शॉट पर देख सकते है | इस खबर में उनका फोटो भी है, जो पोस्ट में दिये हुए फोटो से काफी हद तक मेल खाता है |
इसके बाद हमें अनुग्रह नारायण सिंह का फेसबुक अकाउंट ढूंढा | फेसबुक पर उनके नाम से एक से जादा अकाउंट है | लेकिन एक आधिकारिक पेज है जो उनके समर्थकों द्वारा बनाया गया है, जो आप नीचे की स्क्रीन शॉट पर देख सकते है |
अनुग्रह नारायण सिंह के आधिकारिक फेसबुक पेज पर उनकी जो फोटो है, वह भी पोस्ट में दिए हुए फोटो से पूरी तरह मेल खाती है, जो आप नीचे देख सकते है |
इस संशोधन से सभी तार जुड़ जाते है | अनुग्रह नारायण सिंह उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता है, उत्तराखंड के कांग्रेस प्रभारी है, राहुल गांधी के साथ जीप में उनके बाजु में दिखाई देते है तथा उनकी सभी फोटो पोस्ट में दिए गए फोटो से मेल खाती है |
आइये अब देखते है विडियो के स्कीन शॉट से लिए फोटो में यही अनुग्रह नारायण सिंह है या नहीं |
इस बात का पता लगाने के लिए हमने उस दिन की ख़बरें तलाशी, जब हार्दिक पटेल को भरी सभा में भाषण देते वक्त थप्पड़ मारा गया था | गूगल सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे द्वारा प्रसारित एक खबर मिली जिसमे उस शख्स का नाम तरुण गज्जर बताया गया है |
हमें ANI का एक ट्वीट भी मिला, जिसमे सुरेंद्रनगर के एसपी महेंद्र बघेडिया कहते है कि तरुण गज्जर किसी पार्टी से सम्बंधित नहीं है, बल्कि एक सामान्य आदमी है |
यू-ट्यूब पर हमें DeshGujaratHD नामक एक समाचार चैनल का १९ अप्रैल २०१९ का विडियो भी मिला, जिसमे तरुण गज्जर ने हार्दिक पर हमला करने की वजह बताई है |
इस विडियो से हमने तरुण गज्जर के चेहरे का स्कीन शॉट लिया एवं अनुग्रह नारायण सिंह के चेहरे से उसकी तुलना की तो हमें दोनों के चेहरे में बिलकुल भी समानता नजर नहीं आयी | आप भी इस तुलना को नीचे देख सकते है |
जांच का परिणाम : इस संशोधन से यह स्पष्ट होता है कि, उपरोक्त पोस्ट में किया गया दावा कि, ‘हम इसकी कड़ी निन्दा करते हैं. चूतियों....#_थप्पड़ तो दूसरे से मरवा लेते’ सरासर गलत है | पोस्ट में साझा फोटो में राहुल गांधी के साथ जो शख्स है उन्होंने हार्दिक पटेल को थप्पड़ नहीं मारा |
Title:क्या कांग्रेस नेता ने ही हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारा ?
Fact Check By: Rajesh PillewarResult: False