बांग्लादेश में स्थित मस्जिद में किये गये दान के वीडियो को शिरडी साई मंदिर का बता वायरल किया जा रहा है।
यह वीडियो बांग्लादेश में स्थित मस्जिद का है। इसका शिरडी के साई मंदिर से कोई संबन्ध नहीं है।
एक मस्जिद का वीडियो इंटरनेट पर काफी तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें आप लोगों को दान पेटी से ढ़ेर सारे पैसे निकालकर बोरियों में भरते हुये देख सकते है। जिसे गिनते हुए दिखाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो शिरडी के साई मंदिर का है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “शिरडी सांई की झोली में डाली गई हिन्दुओं की कमाई कहाँ जा रही है खुद ही देख लो! इसको इतना वायरल करो कि देश के एक एक हिंदू तक पहुंचे जोकि आंखे होते हुए भी अंधे बने हैं?“
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच के दौरान हमने देखा कि उसमें दिखायी गयी बोरियों पर बंगाली भाषा में कुछ लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।
चूंकि शिरडी के साई बाबा का मंदिर महाराष्ट्र में स्थित है, इन बोरियों पर मराठी भाषा में लिखा होना चाहिये। परंतु यहाँ बंगाली भाषा में लिखा हुआ है तो हमें इस दावे पर संदेह हुआ। इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें वहाँ 6 मई को जागो न्यूज़ पर प्रसारित एक वीडियो मिला। उसमें हमें वही तस्वीरें देखने को मिली जो वायरल वीडियो में दिख रही है। पगला मस्जिद की दान पेटी में 19 बोरी बांग्लादेशी टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) मिला। आप उस वीडियो को नीचे देख सकते है।
इस जानकारी के आधार पर हमने और कीवर्ड सर्च किया। 6 मई को Somoynews के वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में भी यही बताया गया है कि बांग्लादेश के किशोरगंज में स्थित पगला मस्जिद में 19 बोरी टाका दान पेटी में निकले है। इसमें बताया गया है कि हर तीन महिने में गिने जाते है। इस बार जनवरी में गिनती होने के बाद चौथे महिने में गिनती हो रही है। इसमें बताया गया है कि किशोरगंज के अतिरिक्त उपायुक्त एटीएम फरहाद चौधरी के नेतृत्व में समाहरणालय के 10 दंडाधिकारी की उपस्थिति में मस्जिद की आठ बड़ी लोहे के पेटी खोली गयी।
मस्जिद के इमाम मुफ्ती खलीलुर रहमान और रूपाली बैंक के सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) रफीकुल इस्लाम सहित प्रबंधन समिति के सदस्य और मस्जिद परिसर में स्थित मदरसों और अनाथालयों के शिक्षक-छात्रों सहित दो सौ से अधिक लोगों ने इस गिनती में भाग लिया था।
इस रिपोर्ट में आप कुछ तस्वीरें प्रकाशित की हुई देख सकते है जो वायरल वीडियो में दिख रही है। इससे हम यह कह सकते है कि यह वीडियो बांग्लादेश का है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो बांग्लादेश में स्थित किशनगंज के पगला मस्जिद का है। इसका शिरड़ी के साइ बाबा मंदिर से कोई संबन्ध नहीं है।
Title:बांग्लादेश में स्थित मस्जिद में किये गये दान के वीडियो को शिरडी साई मंदिर का बता वायरल किया जा रहा है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False