क्या अमेरिकी सरकार ने अपनी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन पर बी आर अंबेडकर का पोस्टर लगाया?
ट्रेन पर बी आर अंबेडकर की लगी तस्वीर का यह पोस्ट एडिटेड है। अमेरिकी सरकार ने ऐसी कोई तस्वीर अपनी ट्रेन पर नहीं लगाई है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि अमेरिकी सरकार ने अपनी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन पर बी आर अंबेडकर का पोस्टर लगाया है। कई यूजर्स ने पोस्ट को शेयर करते हुए भारत सरकार की आलोचना की और कहा है कि जो काम भारत सरकार इतने सालों से नहीं कर पा रही है वो अमेरिका ने कर दिखाया है। वहीं कुछ यूजर्स ने भारत में इस खबर को न छापने के लिए मीडिया की आलोचना भी की है।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर्स ने लिखा है - जो काम भारत नहीं कर सका वह काम अमरीका ने करके दिखाया अमरीका की सबसे लम्बी दूरी की ट्रेन पे बाबासाहब का पोस्टर लगाया गया? मगर भारत की मनुवादी मीडिया यह खबर नहीं दिखाएगी।
वायरल पोस्ट को फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल में सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को अच्छी तरह से देखने पर ऐसा लगता है कि ट्रेन पर लिखी गई लिखावट असली नहीं है, क्यूंकि ट्रेन के उपर लिखा गया लेख उपर निचे हैं, साथ ही तस्वीर में दिख रहा जय भीम का झंडा स्टीकर जैसा नजर आ रहा है।
आगे हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वाय़रल तस्वीर से एक मिलता जुलता तस्वीर एबीपी लाइव पेज पर मिला। 20 फरवरी 2017 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक दिल्ली मेट्रो 25 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
इंडिया टीवी और ज़ी बिज़नेस जैसे मीडिया कई-कई अन्य मीडिया खबरों में इस तस्वीर का इस्तेमाल दिल्ली मेट्रो के रूप में इस्तमाल किया गया है। हमें वेब पर कहीं भी ट्रेन में बी आर अंबेडकर की तस्वीर नहीं मिली।
वायरल तस्वीर और हमें मिले तस्वीर में क्या समानता है, ये जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली तस्वीर का विश्लेषण किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को एडिट कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
दोनों तस्वीरों के ट्रेन के सामने दिख रही ग्लास में जो रिफ्लेकशन दिख रही है, दोनों एक ही हैं। साथ ही दोनों ट्रेन के ऊपर 1414 लिखा गया है। इसके अलवा ट्रेन के आस पास के नजारे एक जैसे दिख रहे हैं। रियल इमेज को एडिट कर उस पर जय भीम और बी आर अंबेडकर की तस्वीर लगा कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि अमेरिकी सरकार द्वारा उनकी लंबी यात्रा वाली ट्रेन पर बी आर अंबेडकर के पोस्टर लगाने का दावा करने वाली वायरल तस्वीर एडिटेड है।
Title:क्या अमेरिकी सरकार ने अपनी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन पर बी आर अंबेडकर का पोस्टर लगाया?
Fact Check By: Sarita SamalResult: False