वीडियो में दिख रहे व्यक्ति उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता सचिन चौधरी हैं। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर 5 दिसंबर 2019 को संसद भवन के सामने अपनी बेटी के साथ प्रदर्शन किया था। वीडियो में दिख रही बच्ची के साथ नहीं हुआ है अपराध।

एक बच्ची को गोद में उठा कर भागते हुए एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में एक पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार होने के बाद उसके पिता ने संसद के सामने प्रदर्शन किया।

वायरल वीडियो में शख्स एक बच्ची को पकड़ के भाग रहा है, तभी पुलिस ने शख्स को जबरन पकड़ लिया। वीडियो में बच्ची की रोने की चीख निकल रही है। 17 सेकंड के वीडियो में शख्स मोदी सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहा है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है - बहुत दुखद दृश्य, दिल्ली में 5 साल की बच्ची से रेप, बच्ची का पिता बच्ची को संसद भवन ले गया और आरोप लगाया कि इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। यह कन्फर्म नहीं की ये घटना कब की है यदि कोई जानता हो तो कृपया पुष्टि करे।

ट्विटरआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें एक ट्वीट मिला, जिसमें वीडियो को 2019 में अपलोड किया गया है।

पोस्ट के मुताबिक एक व्यक्ति ने बेटियों की सुरक्षा के लिए संसद के सामने अपनी बेटी के साथ प्रदर्शन किया।

इस खबर को एबीपी न्यूज़ चैनल पर भी प्रकाशित किया गया है। निम्न में खबर देखें।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की पड़ताल करने पर पत्रिका में वायरल वीडियो का स्किन शॉर्ट मिला। 5 दिसम्बर 2019 को प्रकाशित इस खबर के मुताबिक संसद के बाहर 20-25 युवाओं का समूह रेप की वारदातों के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

इसी विरोध प्रदर्शन में अमरोहा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और प्रदेश सचिव सचिन चौधरी इसी मुद्दे को लेकर संसद के बाहर अपनी बेटी के साथ धरना देने पहुंचे थे। वह अपनी बेटी को गोद में लिए नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों ने पीएमओ में भी घुसने की कोशिश की। जैसे ही प्रदर्शन ने तूल पकड़ा तो पुलिस हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस में सचिन चौधरी समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया।

अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद और उन्नाव कांड समेत देशभर में बेटियों के साथ हुए दुराचार की बढ़ती घटनाओं के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन में सचिन ने बलात्कार के मामलों में आरोपियों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने की मांग की थी।

वहीं कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने अपनी ट्विटर में भी वायरल वीडियो को 2019 में अपलोड किया था और लिखा था कि बेटियों की सुरक्षा के लिए संसद के सामने अपनी बेटी को लेकर पहुंचा तो पुलिस वालों ने घसीटा, गिरफ्तार किया। मोदीराज में बेटियां सुरक्षित नहीं है,मोदी सरकार मुर्दाबाद।

बतादें कि सचिन यूपी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं और अमरोहा से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं।

जांच में आगे हमें दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट मिला। पुलिस ने वायरल वीडियो के बारे में ट्वीट कर साफ किया कि ये दिसंबर 2019 में 'कर्तव्य पथ' पर हुए विरोध प्रदर्शन का पुराना वीडियो है। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया है कि वीडियो के साथ दी गई जानकारी गलत है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता सचिन चौधरी हैं। जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर 5 दिसंबर 2019 को संसद भवन के सामने अपनी बेटी के साथ प्रदर्शन किया था।

Avatar

Title:कांग्रेस नेता के विरोध प्रदर्शन का वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल, बेटी के साथ नहीं हुआ है रेप….

Fact Check By: Sarita Samal

Result: False