इस घटना में दोनों ही आरोपी व पीड़िता मुस्लिम समुदाय से ही है। इसमें किसी भी तरह का सांप्रदायिक कोण नहीं है।

एक पत्रकार से बातचीत कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें आप उसे ये कहते हुये सुन सकते है कि उसने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। वो कह रहा है कि उसने खुदा की मोहब्बत में पत्नी की हत्या कर दी। उसने यह बताने के लिये कि उसको उसकी पत्नी से नहीं, इस्लाम से मोहब्बत है इसलिये उसने उसकी पत्नी की हत्या कर दी। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह शख्स मुस्लिम है और उसकी पत्नी हिंदू थी।

वायरल पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “जिहादियों के प्यार में घर छोड़ने वाली सभी लड़कियों खान खोलकर सुन लो, शायद आंखें खुल जाएं?”

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो को ठीक से देखने पर हमने पाया कि इसमें जो रिपोर्टर उस लड़के से बात कर रहा है, उसके माइक पर इंसाफ 24 न्यूज़ लिखा हुआ है। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

इसको ध्यान में रखकर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इंसाफ 24 न्यूज़ के चैनल पर वारयल क्लिप का मूल वीडियो 28 अप्रैल 2023 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा हुआ है कि यह बिहार के समस्तीपुर की घटना है। इस्लाम की मोहब्बत में उसने अपनी पत्नी की हत्या की। उसमें बताया गया है कि इस शख्स का नाम महबूब है और उसके पिता का नाम मोहम्मद आलम है। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने इंसाफ न्यूज़ 24 के चैनल को खंगाला और वहाँ हमें एक वीडियो मिला। उसमें हमने देखा कि रिपोर्टर ने पीड़ित लड़की के परिवार से मुलाकात की और उनसे इस हादसे के बारे में बात की। उस वीडियो में रिपोर्टर ने इस बात का स्पष्टिकरण दिया कि इस मामले में जिस लड़की की हत्या की गयी वह भी मुस्लिम समुदाय से थी। उसका नाम यास्मीन खातून था। उस लड़की के पिता ने इस वीडियो में खुद कहा है कि वे मुस्लिम समुदाय से है। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इससे हम समझ सकते है कि यह पति-पत्नी दोनों एक ही समुदाय से है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस घटना में दोनों ही लड़का- लड़की एक ही समुदाय से है। वे दोनों मुस्लिम है। इसको सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Avatar

Title:पत्नी की हत्या करने की कहानी बता रहे मुस्लिम शख्स के वीडियो को सांप्रदायिकता से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: False