बुल्गारिया में बनी एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर को भारत का बताकर वायरल…
एक अधूरी तारकोल सड़क की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट में तारकोल की दो पट्टियाँ बनाई गई हैं कि सिर्फ़ गाड़ी के टायर ही तारकोल की पट्टी के ऊपर से गुजरेंगे। पोस्ट के साथ दावा किया गया है कि सड़क की यह तस्वीर भारत की है। पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं और सड़कों की खराब हालत के दावे से कमेंट कर रहे हैं।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है- ये सही है टायर जितनी ही सड़क बनाई जाए. ज्यादा चौड़ी का क्या फायदा? अमृत_काल चल रहा है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर में हमें darik. bg पेज पर मिली। इसके साथ एक लेख को 13 अक्टूबर 2023 में प्रकाशित किया गया था।
पूरी रिपोर्ट को अनुवाद करने पर पता चला कि ये तस्वीर ‘Dragalevtsi’ इलाके में स्थित 'Nenko Balkanski’ रोड की है। यहां सड़क के नाम पर सिर्फ डामर से बने दो पतले लाइन बना दी है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की सर्च करने पर इस सड़क की खबर हमें साल 2023 में छपी कई बुल्गारियाई रिपोर्ट मिलीं। प्रकाशित खबर के अनुसार ये तस्वीर बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में बनी सड़क की है।
इस सड़क पर चार-पहिया गाड़ियां तो निकल जाती थीं, लेकिन पैदल चलने वाले लोगों को काफी समस्या होती थी ।
बुल्गारिया के मीडिया आउटलेट bTV न्यूज ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें एक रिपोर्टर को इस सड़क पर गाड़ी चलाते हुए लोगों से बातचीत करते देखा जा सकता है। इस खबर में वायरल पोस्ट में दिख रही सड़क को साफ देखा जा सकता है। इससे ये साफ है कि ये भारत का नहीं है।
वहीं एक फेसबुक पेज पर भी 17 अक्टूबर 2023 को इस वायरल सड़क की कई तस्वीरें शेयर की गई थीं। इनमें से एक तस्वीर इस इलाके के मैप की है, जिसमें बुल्गारियाई भाषा में इस सड़क के साथ-साथ आस पास की सड़कों के बारे में भी बताया गया है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बुल्गारिया के सोफिया शहर में बनी एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Title:बुल्गारिया में बनी एक अजीबोगरीब सड़क की तस्वीर को भारत का बताकर वायरल…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False