वायरल तस्वीर तीन साल पुरानी है जब बांग्लादेश के सतखीरा में बाढ़ आई थी, उसी तस्वीर को बांग्लादेश में अभी आए बाढ़ की तस्वीर बताया जा रहा है।

अभी हाल ही में पड़ोसी देश बांग्लादेश में सियासी भूचाल थमा नहीं की एक प्राकृतिक आपदा भारी मुसीबत बन कर बांग्लादेश पर टूट पड़ी है। बांग्लादेश अब बाढ़ के संकट से जूझ रहा है। लगातार हो रही मानसून की बारिश और नदियों के उफान से बांग्लादेश भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक इस बाढ़ से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 50 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित बताये जा रहे हैं। प्रभावितों को पीने के पानी, खाना और जरूरती समानों की किल्ल्त हो रही है। लोगों को दवा और सूखे कपड़ों के संकट का सामना भी करना पड़ रहा है। इसी संदर्भ से जोड़ कर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को काफी वायरल किया जा रहा है। जिसमें पानी में खड़े हो कर लोगों को नमाज़ पढ़ते दिखाया गया है। यूज़र्स तस्वीर को लेकर दावा कर रहे हैं कि ये बांग्लादेश में अभी आयी बाढ़ के दौरान की तस्वीर है जिसे हाल के दावे से शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि…

इस समय बांग्लादेश में आई भयानक बाढ़ से हाल बेहाल। कर्म का फल मिलता है पर इतनी जल्दी मिलता है ये पहली बार देख रहा हूँ.

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वायरल तस्वीर इंटरनेशनल फोटोग्राफी अवार्ड्स (आर्काइव) की वेबसाइट पर अपलोड की हुई मिली। तस्वीर के साथ प्रे फॉर मर्सी एक टाइटल दिया गया था। हमने नीचे लिखे कैप्शन को पढ़ा, जिसके अनुसार यह तस्वीर फोटोग्राफर शरवार हुसैन द्वारा 8 अक्टूबर 2021 को ली गई थी जो बांग्लादेश के सतखीरा की थी। कैप्शन में यह भी लिखा गया है कि सतखीरा, सुंदरबन का निचला तटीय इलाका है। उस समय यह क्षेत्र बाढ़ की चपेट में था। अत्यधिक उच्च ज्वार के पानी के तेज़ बहाव के इन लोगों ने अपनी मस्जिद खो दी थी। जिसके चलते उन्हें इस प्रकार से नमाज़ अदा करना पड़ा था।

आगे जा कर हमें यहीं तस्वीर शरवार हुसैन के इंस्टाग्राम (आर्काइव ) पर 29 मार्च 2022 को पोस्ट की हुई मिली। जिसके साथ कैप्शन में यह लिखा था कि इस तस्वीर ने वर्ल्ड वाटर डे फोटो कॉन्टेस्ट 2022 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। शरवार हुसैन ने अपनी फोटोग्राफी के बारे में यह भी लिखा कि यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि मेरा काम @wwdphc -2022 की विजेता सूची में है। यह डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट के तहत “टीयर्स ऑफ़ ग्लोबल वार्मिंग” से जुड़ी एक तस्वीर को दर्शाती है। इस फोटो को साझा करने और भाग लेने का इरादा, दर्शकों को व्यापक रूप से ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव के बारे में संदेश भेजना है। मेरा मानना है कि दूसरा स्थान जीतने से मुझे दुनिया भर में अपना काम फैलाने में मदद मिलेगी। वहीं शरवर हुसैन के इंस्टाग्राम बायो को देखने से यह स्पष्ट हुआ कि वो एक डॉक्यूमेंट्री फोटोग्राफर हैं।

हमें ये तस्वीर wwdphc के इंस्टाग्राम पेज (आर्काइव) पर मिली। फोटो को 30 मार्च 2022 को शेयर किया गया था। यहां पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, फोटो ने साल 2022 में वर्ल्ड वॉटर डे फोटो कॉन्टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता है। यह तस्वीर बांग्लादेश के सतखीरा से ली गई है। फोटो का क्रेडिट शरवार अपो, बांग्लादेश को दिया गया है।

वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर को monovisionsawards.com की वेबसाइट पर भी शेयर किया हुआ देखा जा सकता है।

जिनसे यह पुष्टि होती है कि वायरल तस्वीर का बांग्लादेश में आये हाल के बाढ़ से कोई संबंध नहीं है। ये पुरानी ही तस्वीर है।

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि बांग्लादेश के सतखीरा में बाढ़ के दौरान ली गई पुरानी तस्वीर को हालिया दावे से शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर 2021 की है, अभी की नहीं।

Avatar

Title:बांग्लादेश के सतखीरा में आए बाढ़ के समय की पुरानी तस्वीर हाल के दावे से वायरल…

Written By: Priyanka Sinha

Result: Missing Context