यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं, अफगानिस्तान में हुये आतंकी हमले का है।

एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक कुछ लोगों को देख सकते है और लोगों की काफी आवाज़े सुनाई दे रही है। आप एक शख्स की रोने की आवाज़ सुन सकते है और लोग वाहे गुरु, वाहे गुरु कहते सुन सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में आज़ान के समय एक गुरुद्वारे से गुरुवाणी की आवाज़ आ रह थी इसलिये मुस्लिमों ने सिखों पर हमला कर दिया।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“अजान के समय पाकिस्तान में गुरुद्वारे से गुरुवाणी की आवाज आ रही थी तो जेहादियों नें सिक्खों को ही भून दिया, और यहां हम भाईचारा निभा रहे हैं।“

फेसबुक

https://twitter.com/akg1201/status/1689218326340493312

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें इस वीडियो से मिलता- जुलता वीडियो 25 मार्च 2020 को ए.एन.आई के चैनल पर प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक गुरुद्वारे पर आतंकी हमला हुआ था। उसमें कम से कम 27 लोग मारे गये और आठ घायल हुये थे। जैसे ही आतंकी हमला हुआ अफगान सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई कर चारों आतंकियों को मार गिराया। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

हमें 30 मार्च 2020 को एपी आर्काइव द्वारा प्रसारित वीडियो में भी वायरल वीडियो जैसी तस्वीरें देखने को मिलीं। आप नीचे देख सकते है।

आर्काइव लिंक

इसके साथ दी गयी जानकारी में भी बताया गया है कि यह काबुल के गुरुद्वारे में हुये आतंकी हमले की तस्वीरें है।

1 अप्रैल 2020 को प्रकाशित राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि 25 मार्च 2020 को काबुल में शोर बाज़ार इलाके के गुरुद्वारे में अंधाधुंध फायरिंग हुई। उस समय वहाँ 150 लोग मौजूद थे। इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गयी। इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) ने इस आतंकी हमले की जिम्मदारी ली थी।

5 अप्रैल को प्रकाशित एन.डी.टी.वी की रिपोर्ट में बताया गया है कि हमला करने वाले आरोपी मावलवी अब्दुल्ला और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।

द हिंदू में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा के दो पूर्व पदाधिकारियों द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गयी टिप्पणी का बदला लेने के लिये काबुल में गुरुद्वारा पर हमला किया गया था।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पाकिस्तान का नहीं, अफगानिस्तान के गुरुद्वारा में हुये आतंकी हमले का है।

Avatar

Title:अफगानिस्तान में गुरुद्वारे में हुये आतंकी हमले को पाकिस्तान का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal

Result: Partly False