
हालही में राजस्थान के उदयपुर में स्थित मावली के आर.पी.एस हितेश मेहता को डी.एस.पी के पद से ए.पी.ओ किया गया है। दरअसल आर.पी.एस हितेश मेहता का नई दिल्ली में तबादला हुआ। इसके बाद राजस्थान के डी.जी.पी लाठर ने उनका तबादला आग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इसके पश्चात आर.पी.एस मेहता को ए.पी.ओ कर दिया गया व जयपुर मुख्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इस प्रकरण को जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स को एक लड़की के साथ नाचने हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि वह शख्स आर.पी.एस हितेश मेहता है। उन्हें अनुशासनहीनता के कारण ए.पी.ओ कर दिया गया है।
वायरल हो रहे पोस्ट के शीर्षक में लिखा है, “डिप्टी साहब को शानदार डांस ने करवाया ए.पी.ओ। उदयपुर के मावली डिप्टी एसपी ए.पी.ओ, डिप्टी एसपी हितेश मेहता को किया ए.पी.ओ, अनुशासनहीनता के कारण किया ए.पी.ओ, डी.जी.पी एम एल लाठर ने जारी किए आदेश।“
अनुसंधान से पता चलता है कि…
फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा शख्स आर.पी.एस हितेश मेहता नहीं है। वीडियो में दिख रही लड़की मोटिवेशनल स्पीकर और इन्फ्लुएंसर निकिता शर्मा है व वह शख्स उनके पिता है।
जाँच की शुरुवात में हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया। हमें यही वीडियो मोटिवेशनल स्पीकर और इन्फ्लुएंसर निकिता शर्मा के वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रसारित किया हुआ मिला। यह वीडियो उन्होंने इस वर्ष 17 जून को प्रसारित किया था। इसके शीर्षक में उन्होंने वीडियो में उनके साथ नाच रहे शख्स को अपने पिता कहकर संबोधित किया है। उन्होंने लिखा है, “हमेशा मेरे प्रिय व्यक्ति, मेरे पिता के साथ नृत्य करने का सबसे अच्छा समय। जब वह मेरे साथ वीडियो बनाने की बात करते हे तो मुझे अच्छा लगता है कि वे कितने सहज और मज़ेदार है। मैं तुमसे प्यार करता हूँ, पा! ️अपने पिता, माता-पिता, दोस्तों या प्रियजनों को उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इसे दिखाएं और निश्चित रूप से इसे स्वयं आज़माएं। जीत के लिए सहज नृत्य!”
निकिता शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने के बाद हमें उनके और उनके पिता के और भी वीडियो देखने को मिले। आप ये वीडियो नीचे देख सकते है।
अधिक जाँच के दौरान हमने पाया यह वीडियो निकिता शर्मा ने उनके फेसबुक पेज पर भी इस वर्ष 17 जून को प्रसारित किया था।
इसके बाद फैक्ट क्रेसेंडो ने उपरोक्त सबूतों की पुष्टि करने हेतु उदयपुर के एस.पी डॉ. राजीव पाचर से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि, “इस वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। वीडियो में दिख रहा शख्स एक रिटायर्ड आर्मी अफ्सर है। वे अपनी बेटी के साथ नाच रहे है। इस वीडियो का आर.पी.एस हितेश मेहता से कोई संबन्ध नहीं है।“
नीचे दिये गये तुलनात्मक विश्लेषण में आप आर.पी.एस हितेश मेहता और निकिता शर्मा के पिता में अंतर देख सकते है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावे को गलत पाया है। वीडियो में दिख रहा शख्स आर.पी.एस हितेश मेहता नहीं है। वीडियो में दिख रही लड़की मोटिवेशनल स्पीकर और इन्फ्लुएंसर निकिता शर्मा है व वह शख्स उनके पिता है।
तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़े से संबंधित अन्य फैक्ट चेक को आप नीचे पढ़ सकते है|

Title:मोटिवेशनल स्पीकर और इन्फ्लुएंसर निकिता शर्मा और उनके पिता के एक डांस के वीडियो को आर.पी.एस हितेश मेहता का बताया जा रहा है।
Fact Check By: Rashi JainResult: False
