पाकिस्तान में एक परिवार में हुए घरेलू हिंसा के वीडियो को रेप जैसे संगीन मामले का बता कर झूठा दावा किया गया है।
सोशल मीडिया पर एक संवेदनशील वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक बच्ची के साथ क्रूर तरीके से बरताव करता दिख रहा है। यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि एक पाकिस्तानी शख्स अपनी ही बेटी का बलात्कार करने की कोशिश कर रहा है। जब लड़की खुद को बचाने के लिए अपनी मां के पास भागती है, तो आदमी मां और बेटी दोनों को मारने के लिए एके-47 निकाल लेता है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- एक पाकिस्तानी पिता अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार करने की कोशिश करता है, जब लड़की उसे बचाने के लिए अपनी माँ के पास भागती है, तो उसका जिहादी पिता बेटी और उसकी माँ को मारने के लिए AK47 निकाल लेता है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें इम्तियाज चांडियो नाम के एक पाकिस्तानी पत्रकार का ट्वीट मिला।
इस ट्वीट में उन्होंने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है "किसी ने यह वीडियो भेजा है, जिसमें साउथ कैंटोनमेंट में घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को कलाश्निकोव से मारने की कोशिश की, रिश्तेदारों ने पत्नी को पति के हाथों मारने से बचाया ।
जांच में आगे हमें लाहौर पुलिस का एक ट्वीट मिला। 11 सितम्बर 2023 को पोस्ट की गई इस पोस्ट के मुताबिक, इस घटना पर केस नंबर 3426/23 पुलिस स्टेशन साउथ कैंटोनमेंट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
आगे की जांच में, हमें पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट एक्सप्रेस पर एक रिपोर्ट मिली। जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉर्ट्स है और जानकारी दी गई है कि लाहौर में खुर्रम शब्बीर नाम के एक शख्स ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी को मारने के लिए बंदूक उठा ली।
परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे रोका और पत्नी को पति से बचाया। महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने उसे लाहौर के साउथ कैंटोनमेंट इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
इस खबर को अन्य मीडिया संगठनों द्वारा प्रकाशित किया गया है। खबर यहां, यहां और यहां देखें। इन सभी में वायरल वीडियो पोस्ट करते हुए इसे घरेलू हिंसा बताया गया है।
आरोपी लाहौर का रहने वाला खुर्रम शब्बीर है जिसने अपनी पत्नी को मरने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उसे लाहौर के साउथ कैंटोनमेंट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। खबरों में कहीं पर भी शख्स का अपनी बेटी के साथ बलात्कार करने की कोशिश करने का दावा नहीं किया गया है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि पाकिस्तान में एक परिवार में हुए घरेलू हिंसा का वीडियो रेप जैसे अपराध के झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है।
Title:पाकिस्तान में एक परिवार में हुए घरेलू हिंसा के वीडियो को रेप जैसे संगीन मामले का बता कर झूठा दावा किया गया है।
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading