वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है, गौतम गंभीर ने विराट कोहली को रिटायर होने के लिए नहीं कहा।

अभी हाल ही में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2–1 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम कर ली थी। भारतीय टीम की इस जीत में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने काफी अहम भूमिका निभाई। हालांकि इस खिताबी जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कोहली और रोहित का नाम नहीं लिया,जिसे लेकर काफी शोर मचा हुआ है।इसी बीच इंटरनेट पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि एक महिला एंकर गौतम गंभीर से सवाल करती है कि वर्तमान में किस खिलाड़ी को टीम से रिटायर हो जाना चाहिए। जिसके जवाब में गौतम गंभीर विराट कोहली का नाम लेते हैं। इसके बाद वीडियो में आगे विराट कोहली का एक क्लिप आता है, जिसमें वो मैदान में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई देते हैं। वायरल वीडियो को असली समझ कर साझा किया जा रहा है।
गौतम गंभीर ने कहा विराट कोहली को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें साफ तौर पे इंटरव्यू में महिला एंकर के हाथ में ली हुई माइक पर ABP NEWS चैनल का लोगो दिखाई दिया। हमने मूल वीडियो को ढूंढ कर पूरा इंटरव्यू देखा। हमें असली वीडियो 6 मई 2025 को अपलोड हुआ मिला। हमने देखा कि एंकर रैपिड फायर राउंड में गौतम गंभीर से कई सवाल पूछती हैं। तभी 26:30 मिनट पर सवाल पूछा जाता है कि किस खिलाड़ी को रिटायर हो जाना चाहिए ? इसके जवाब में गौतम गंभीर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से मना करते हैं और कहते हैं ”रिटायरमेंट बहुत पर्सनल डिसीजन है।”फिर एंकर दूसरा सवाल पूछने लगती हैं। वह पूछती हैं कि अगर आप एक दिन के लिए किसी और क्रिकेटर के शरीर में जा सकते तो किसे चुनेंगे और क्यों। इसके जवाब में तब वह विराट कोहली का नाम लेते हैं।
इसे हम ऐसे समझ सकते हैं कि वीडियो में एडिटिंग के जरिए पर्सनल डिसिजन वाले जवाब को हटा कर उसकी जगह केवल विराट कोहली का नाम वाला हिस्सा जोड़ा गया है और ये दिखाया गया कि गौतम गंभीर ने विराट को रिटायर हो जाना चाहिए ऐसा कहा है।
हमने दावे से सम्बंधित खबर की भी खोज की। परंतु हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो कि गौतम गंभीर ने विराट कोहली को रिटायर होने की सलाह दी।
इसलिए यह प्रमाणित होता है कि विराट कोहली के रिटायरमेंट वाली बात गौतम गंभीर ने नहीं की। वायरल वीडियो संपादित किया गया है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि रिटायरमेंट के सवाल पर गौतम गंभीर ने विराट कोहली का नाम नहीं सुझाया था। वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है।
Title:गौतम गंभीर ने रिटायरमेंट के सवाल पर नहीं सुझाया विराट कोहली का नाम, एडिटेड है वायरल वीडियो…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered


