सात साल पहले एमपी उपचुनाव के पहले EVM में गड़बड़ी पाने के वीडियो को लोक सभा चुनाव से जोड़कर वायरल।
यह वीडियो साल 2017 का है जब एमपी के भिंड जिले की अटेर विधानसभा में हुए उपचुनाव के पहले परीक्षण के दौरान EVM में गड़बड़ी पायी गयी थी, जिसे अभी का बताया जा रहा है।
लोकसभा 2024 के चुनाव में इस बार भी ईवीएम मशीन का प्रयोग करते हुए वोटिंग कराने की पूरी प्रक्रिया निभाई जाएंगी। दूसरी तरफ विपक्ष सत्ता पक्ष पर ईवीएम के दुरूपयोग का आरोप अभी से ही लगा रही है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हम न्यूज़ एंकर को यह कहते सुन सकते हैं कि.... SP कलेक्टर को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग में आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने शिकायत की थी। इसके बाद भिंड के अफसरों पर गाज गिरी है। कुल 19 अधिकारियों को हटाया गया है। अटेर में विधानसभा चुनाव है और कल EVM की चेकिंग की जा रही थी तब दो बार बटन दबाने पर बीजेपी की पर्ची निकलने का आरोप लगा है। दिखाई दे रहा है कि यह न्यूज़ रिपोर्ट का वीडियो है जिसमें एबीपी न्यूज़ भी लिखा देख सकते हैं। यूज़र ने इस वीडियो को सच मानते यह दावा किया है कि ये हाल में हुई घटना है। वीडियो इस कैप्शन के साथ वायरल है…
“ईवीएम में गड़बड़ियां है। आज अगर बैलेट पेपर पर चुनाव हो तो बीजेपी धराशाई हो जाएगी।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत वीडियो से तस्वीर ले कर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की। परिणाम में हमें ABP न्यूज़ द्वारा 1 अप्रैल 2017 को वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। इसमें हमने एमपी: EVM विवाद में भिंड के कलेक्टर, एसपी समेत 19 अफसर हटाए गए हेडलाइन के साथ प्रकाशित हुई वीडियो रिपोर्ट को देखा। यहां 10 मिनट 32 सेकंड के टाइम स्टैम्प पर वायरल वीडियो दिखाई देता है। आगे रिपोर्ट को सुनने पर यह पता चलता है कि वीडियो मध्य प्रदेश का है, जहां अटेर में विधानसभा उप-चुनाव से पूर्व हुए EVM विवाद में भिंड के कलेक्टर, एसपी समेत 19 अधिकारी पर कार्यवाही की गाज गिरी थी और उन्हें हटाया गया था।
हमने खोज को और आगे बढ़ाते हुए सम्बंधित रिपोर्ट्स को अन्य मीडिया हाउसेस द्वारा कवर किया हुआ देखा।
हमें आजतक द्वारा एक और रिपोर्ट 1 अप्रैल 2017 को प्रकाशित मिली। जिसके अनुसार यह वीडियो साल 2017 का है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा में हुए उपचुनाव के पहले EVM परीक्षण के दौरान EVM में गड़बड़ी पाए जाने पर एक्शन लिया गया था। जिसके लिए भिंड ज़िले में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने जब वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल के डेमो के लिए दो अलग-अलग बटन दबाए, तो दोनों बार कमल के फूल की पर्ची निकली। इसी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर चुनाव आयोग ने जिला मतदान अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। फिर EVM में गड़बड़ी के मामले को लेकर चुनाव आयोग ने भिंड के SP और DM को हटा दिया। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आयोग द्वारा 19 अफसरों को चुनाव कार्य से हटा दिया गया था।
इस प्रकार हम कह सकते हैं वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि 2017 का है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जाँच के पश्चात् हमने यह पाया कि वीडियो सात साल पहले का है , जब मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर विधानसभा में हुए उपचुनाव के पहले परीक्षण के दौरान EVM में गड़बड़ी पायी गयी थी।जिस पर चुनाव आयोग ने भिंड के SP और DM को हटा दिया था।
Title:सात साल पहले एमपी उपचुनाव के पहले EVM में गड़बड़ी पाने के वीडियो को लोक सभा चुनाव से जोड़कर वायरल।
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context