गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो एक म्यूजिक वीडियो का हिस्सा है। वीडियो में इस्तेमाल किए गए हथियार नकली है।

खुलेआम बंदूक लहराते और हुक्का पीते शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति को कार की छत पर बैठकर बंदूक ताने हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो गाजियाबाद का है। यहां पर पुलिस का कोई खौफ नहीं है। लोग हथियारों के साथ बेधड़क गुंडा गर्दी करते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस का नहीं है बिल्कुल भी खौफ युवक के हाथ में दो दो AK-47,दो कार्बाइन भी ,पास में और भी हैं हथियार वीडियो सोशल मीडिया पर।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो का रिवर्सइमेज सर्च करने पर परिणाम में वायरल वीडियो हमें प्रिंस पंडत एनसीआर नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वायरल वीडियो इसी का एक छोटा-सा हिस्सा है। ‘बदमाश यो बना’ नाम के इस गाने के वीडियो को यूट्यूब पर 28 जनवरी, 2023 को अपलोड किया गया था।
निम्न में पुरी वीडियो देखें।
पड़ताल में आगे हमें प्रिंस पंडत एनसीआर इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खबर की कटिंग मिली। जिसमें वायरल वीडियो के बारे में एक आर्टिकल प्रकाशित है। इस खबर में पुलिस ने मामले की जांच कर स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो एक गाने के शूटिंग का है।
यूट्यूबर के पोस्ट के कमेंट में लोगों ने गाने को लेकर चर्चा की है।

पड़ताल में आगे हमें गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो एक गाने का वीडियो है और इसमें दिख रहे हथियार नकली हैं। उन्होंने ये भी लिखा है कि इस वीडियो को हरियाणा में शूट किया गया है, जिसके लिए आवश्यक अनुमति ली गई थी। पुलिस ने बताया है कि ऐसे पोस्ट्स के जरिये समाज में डर फैलाने के लिए ट्विटर हैंडल @News1IndiaTweet’ और ‘@tanuj_anuj’ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं है। वीडियो एक गाने की शूटिंग का हिस्सा है। इसके अलवा वीडियो गाजियाबाद का नहीं हरियाणा का है।

Title:खुलेआम बंदूक लहराते और हुक्का पीते शख्स का ये वीडियो असली नहीं है, ये एक म्यूजिक वीडियो है….
Written By: Sarita SamalResult: False
