वाराणसी पुलिस और यूपी तक न्यूज ने ट्वीट कर इस बात को स्पष्ट किया है कि वायरल खबर फर्जी है। इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है।

सोशल मीडिया पर यूपी तक द्वारा प्रकाशित एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाबतपुर में एक हिंदू दलित महिला ने बलात्कार और धर्म परिवर्तन की धमकियों का शिकार होने पर छह मुस्लिम युवकों का सिर काटा। और फिर वो महिला फरार हो गयी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- बलात्कार और धर्मांतरण की धमकी देने पर 6 मुस्लिम युवको का गला काट दलित हिंदू युवती फरार ; बाबतपुर स्थित काली मंदिर से 6 कटे सिर बरामद, नारी शक्ति , जय हिंदू राष्ट्र जय श्री राम जय भवानी।

फेसबुक

इस खबर को फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल खबर के बारे में पुरी जानकारी लेने के लिए अलग-अलग की-वर्डस का इस्तेमाल कर गूगल में ढूंढना शुरू किया। परिणाम में हमें एसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल खबर की पुष्टि हो सके।

जांच में आगे हमें 18 जून 2023 को डीसीपी, वाराणसी पुलिस, गोमती ज़ोन द्वारा साझा किया गया एक ट्वीट मिला, जिसमें कहा गया था कि वायरल स्क्रीनशॉट में उल्लिखित घटना एक "फर्जी खबर" है। इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है।

इसके अलवा यूपी तक ने भी ट्विटर पर स्पष्ट किया कि वायरल स्क्रीनशॉट "पूरी तरह से झूठ और भ्रामक है।" 19 जून 2023 को किए गए ट्वीट में लिखा है, यूपी तक के लोगो के साथ सोशल मीडिया पर फैली यह काल्पनिक खबर पूरी तरह से भ्रामक है। कृपया ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। वहीं वाराणसी कमिश्नरेट ने भी इस खबर का खंडन किया और कहा कि ऐसे पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि यूपी में दलित महिला द्वारा छह मुस्लिम युवकों का सिर काटने का दावा करने वाला वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है। वाराणसी पुलिस और यूपी तक न्यूज ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। है।

Avatar

Title:यूपी में दलित महिला द्वारा छह मुस्लिम युवकों का सिर काटने की खबर फर्जी है।

Written By: Sarita Samal

Result: False