वायरल वीडियो में दिखने वाला विमान अमेरिकी वायुसेना का बोइंग बी-52 विमान इजराइल- फिलिस्तीन युद्ध से नहीं जुड़ा है, वीडियो 2022 में यूक्रेन-रूस के युद्ध के समय का है।

बीते शनिवार से इजरायल और हमास आतंकियों के बीच ऐसा युद्ध छिड़ा जिसने पूरी दुनिया को हैरत में दाल दिया। हमास के आतंकियों ने एक के बाद करीब 5000 रॉकेट दागने का दावा किया। जिसके बाद इजरायल ने पलटवार करते हुए हमास आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह करना शुरू किया। इसके बीच अमेरिका ने हमास के खिलाफ जंग में इजरायल को समर्थन और सैन्य मदद देने का ऐलान किया है। अमेरिका रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह क्षेत्र में फाइटर जेट स्क्वाड्रन को बढ़ावा देने के लिए एयरक्राफ्ट करियर USS Gerald R. Ford और उसके साथ आने वाले वाले युद्धपोतों को पूर्वी भूमध्य सागर में भेज रहे हैं। जबकि यूएस सेंट्रल कमांड के अनुसार शिप और प्लेन ने नई पोस्ट्स पर पहुंचना शुरू कर दिया है। इसी को जोड़ते हुए 45 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से फैलाया जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रहा अमेरिकी बी-52 बमवर्षक एयरक्राफ्ट हाल का है जो अमेरिका की तरफ से इजरायल में उतारा गया है।
वीडियो को साझा करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है कि “ब्रेकिंग न्यूज़ – फ़िलिस्तीन का आर्थिक बहिष्कार शुरू, यूरोपीय संघ, जर्मनी, ऑस्ट्रिया ने फ़िलिस्तीनियों को सभी सहायता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी। इजराइल ने हवाई हमले में नेशनल इस्लामिक बैंक ऑफ गाजा को नष्ट कर दिया , यूएस बी-52 बमवर्षक अभी अभी विशेष ऑपरेशन के लिए इज़राइल में उतरा है।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो से जुड़े तथ्यों को ये ध्यान दे कर खोजना शुरू किया कि वायरल वीडियो द सन का लोगो है मतलब ये वीडियो द सन की न्यूज़ वेबसाइट पर या फिर आधिकारिक साईट पर उपलब्द्ध हो सकता है। इस को लेकर हमने कीवर्ड का इस्तेमाल करते हुए द सन के आधिकारिक यूट्यूब पर यहीं वीडियो अपलोडेड देखा जो 11 फरवरी 2022 में है। वीडियो के नीचे लिखे शीर्षक में ये बताया गया है कि रूस से तनाव के बीच अमेरिकी वायुसेना का विशाल B-52 बॉम्बर ब्रिटेन में उतरा।
डिस्क्रिप्शन में आगे ये भी जानकरी दी गई है कि रूस से तनाव के बीच अमेरिकी वायुसेना का एक बड़ा बोइंग बी-52 बमवर्षक विमान ब्रिटेन में उतरा। यह आगमन आज यूके में आरएएफ फेयरफोर्ड पहुंचने वाले चार अमेरिकी वायु सेना बोइंग बी-52 स्ट्रैटोफोर्ट्रेस बमवर्षकों में से एक था। इस प्रकार के चार बमवर्षक बमवर्षक टास्क फोर्स की योजना से पहले ब्रिटेन पहुंचे।
इसी जानकारी के साथ यहीं वीडियो हमें 10 फरवरी 2022 में याहू की वेबसाइट पर भी दिखाई दिया।
गौर करने वाली बात ये है कि उस दौरान यूक्रेन और रूस से बीच जंग की शुरुआत हो चुकी थी। जिस दौरान का ये वीडियो है। इस वीडियो को यहां, यहां और यहां इसी जानकारी के साथ अपलोडेड देख सकते हैं कि किस प्रकार से रूस से यूक्रेन के तनाव के बीच अमेरिकी वायुसेना का विशाल B-52 बॉम्बर ब्रिटेन में उतरा था।
अमेरिका किस प्रकार कर रहा इजरायल की मदद-
खबरों के अनुसार अमेरिका अपने F-35 फाइटर जेट, F-15, F-16 औरA-10 लड़ाकू विमानों को इजरायल की मदद के लिए भेज रहा है। इन रिपोर्टों में कहीं भी ये नहीं बताया गया है कि अमेरिका B-52 बॉम्बर एयरक्राफ्ट को इजरायल में उतार रहा है। वीडियो में दिख रहा अमेरिकी B-52 बॉम्बर एयरक्राफ्ट रूस-यूक्रेन युद्ध का है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच से साफ़ होता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे अमेरिकी एयरक्राफ्ट का वीडियो इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे हाल के युद्ध से संबंधित नहीं है।

Title:क्या इजरायल और फिलिस्तीन युद्ध के बीच वीडियो में दिखने वाला अमेरिकी वायुसेना का विमान हाल का है?
Written By: Priyanka SinhaResult: False
