राहुल गांधी ने चुनाव के परिणाम आने से पहले वायानाड के एक कॉलेज में बैडमिंटन खेला था।

हाल ही में देश में पाँच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव के नतीजे आये है। एक भी राज्य में कांग्रेस अच्छी संख्या में सीटें नहीं आयी है। कांग्रेस का हाल हर राज्य में बुरा ही रहा है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आ रहा है। वे उसमें बैडमिंटन खेलते हुये दिख रहे है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि पाँचों भी राज्यों में हार के बाद राहुल गांधी मज़े से बैडमिंटन खेल रहे है।
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “पांच राज्यों में चुनावी परिणाम के बाद रिलैक्स मूड में दिखे राहुल गांधी! बैडमिंटन खेलने का वीडियो हुआ वायरल।’ (शब्दश:)
आपको बता दें कि उपरोक्त दावे के साथ यह वीडियो पंजाब केसरी- मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर शेयर किया हुआ है।
Read Also: सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे की रैली के पुराने वीडियो को वर्तमान का बताया जा रहा है
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस वीडियो को देखने पर हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें यही वीडियो राहुल गांधी के आधिकारिक चैनल पर ये वीडियो 9 मार्च को शेयर किया हुआ मिला। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

वीडियो के साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि राहुल गांधी ने मलप्पुरम में स्थित अरेकोड के सुल्लामुस्सलम आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में इनडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया और फिर वहाँ बैडमिंटन भी खेला।
गौरतलब पाँचों राज्यों के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आये है और ये वीडियो राहुल गांधी ने 9 मार्च को पोस्ट किया था। इससे हम कह सकते है कि उन्होंने चुनाव के परिणाम आने से पहले ही बैडमिंटन खेला था व वीडियो पहले का है।
आपको बता दें कि चुनाव नतीजे आने से पहले ही राहुल गांधी केरल के दौरे पर गये थे। वहाँ से उन्होंने आइसक्रिम खाते हुये एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उनका बैडमिंटन खेलते हुये वीडियो भी पोस्ट किया था।

Read Also: क्या पंजाब में चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री के दावेदार भगवंत मान को शराब के नशे में पाया गया?
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा आंशिक रूप से गलत है। राहुल गांधी का ये वीडियो चुनाव के नतीजे आने के पहले का है।

Title:क्या राहुल गांधी ने चुनाव में हारने के बाद बैडमिंटन खेला? जानिये सच…
Fact Check By: Rashi JainResult: Partly False
