२९ अक्टूबर २०१९ को “Jagatpal Singh” नामक फेसबुक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि “एक और अवतार हिन्दू हृदय सम्राट का पहले केदार नाथ मे बाबा बने थे | आज तो शेखमोलबी बन गये मतलब हर रोज नई नौटंकी और एक नया रोल !!” इस तस्वीर में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सर पर अरबी हेडगेयर पहने हुए देख सकते है, जिसे कीफिह के रूप में जाना जाता है | यह दृश्य प्रधानमंत्री के साऊदी अरब की राजधानी रियाद के दौरे की है जहाँ हवाई अड्डे से रियाद के गवर्नर, प्रिंस फैसल बिन बंदर अल सऊद के साथ वे बाहर आते हुए दिख रहे है | इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने साऊदी के राज्यपाल को प्रभावित करने के लिए रियाद पहुंचने पर कीफिह पहना |

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुरत हमने इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके परिणाम से २९ अक्टूबर २०१९ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट की गयीं तस्वीरें मिली, जिनके विवरण में लिखा गया है कि “एक महत्वपूर्ण दोस्त के साथ संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण यात्रा की शुरुआत, साऊदी अरब के राज्य में उतरा हूँ | इस यात्रा के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लूँगा |” इन तस्वीरों में हम साफ़ साफ़ देख सकते है कि पीएम मोदी कीफिह पहने नजर नहीं आ रहे हैं |

आर्काइव लिंक

उन्होंने किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके आगमन का एक वीडियो भी ट्वीट किया है |

आर्काइव लिंक

PMO India ने २९ अक्टूबर २०१९, सोमवार को मोदी द्वारा रियाद के किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद की तस्वीरों को ट्वीट किया था | एयरपोर्ट पर रियाद के गवर्नर प्रिंस फैसल बिन बंदर अल सऊद द्वारा उनका स्वागत किया गया था |

आर्काइव लिंक

नीचे आप सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर और मूल तस्वीर का तुलनात्मक विश्लेषण देख सकते है | इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियाद आगमन पर अरबी कीफिह नहीं पहने हुए थे | इस तस्वीर को फोटोशोप के माध्यम से एडिट किया गया है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | वायरल तस्वीर को फोटोशोप के माध्यम से छेड़छाड़ कर बनाया गया है | मूल तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियाद आगमन पर अरबी कीफिह नहीं पहने हुए थे, उनके सर पर अरबी कीफिह फोटोशोप के माध्यम से जोड़ा गया है |

Avatar

Title:पीएम नरेंद्र मोदी की कीफिह पहने वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है|

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False