यह वीडियो 2020 का है जब ज्योतिरादित्य सिंदिया कांग्रेस में थे। इस वीडियो में वे मध्य प्रदेश उप-चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के तीन चरण हो गये है। हाल ही में भा.ज.पा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें प्रचारसभा में वे कांग्रेस के लिये वोट मांगते हुए दिखते है।

इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अभी चल रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का है और उन्होंने गलती से भा.ज.पा. की जगह कांग्रेस के लिए वोट मांगे।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “उत्तरप्रदेश में बौखला गए है आख़िरकार सिंधिया का पुराना प्यार निकल ही आया। इसे कहते हैं असली कांग्रेसी तुम छोड़ कर जा तो सकते हो मगर भुला नहीं सकते हो।“

(शब्दश:)

फेसबुक

आर्काइव लिंक


Read Also: तीन साल पुराना वीडियो शिमोगा में बजरंग दल के शक्ती प्रदर्शन का बोलकर वायरल; जानिए सच


अनुसंधान से पता चलता है कि...

यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च से हमें 1 नवंबर 2020 को अपलोड किया हुआ झी न्यूज़ का एक वीडियो मिला। रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो मध्य प्रदेश के डबरा में हुई चुनावी रैली का है।

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया डबरा में भा.ज.पा की प्रत्याशी इमरती देवी के लिये वोट मांग रहे थे। उन्होंने वहाँ भा.ज.पा की जगह कांग्रेस के लिये वोट मांग बैठे, परंतु उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारकर कहा कि कमल का बटन डबाकर भा.ज.पा को वोट दें।

आर्काइव लिंक

दैनिक भास्कर के मुताबिक 30 अक्टूबर 2020 को भा.ज.पा के स्टार प्रचारक होने के नाते ज्योतिरादित्य सिंधिया इमरती देवी के लिये वोट अपील कर रहे थे। उसी समय उन्होंने गलती से कह दिया था कि मतदान वाले दिन हाथ के पंजे के बटन को दबाओ, जिससे ये मतलब निकला कि कांग्रेस को वोट दो।

इसके बाद उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुये यह भी कहा कि कमल के बटन को दबाकर भा.ज.पा को वोट दो और हाथ के पंजे वाले बटन को बोरी बिस्तर बांधकर रवाना कर दो।

आपको बता दें कि 3 नवंबर 2020 को मध्य प्रदेश में अट्ठाईस विधानसभा क्षेत्रों के लिये उपचुनाव हुये थे।


Read Also: सूरत में एकतरफा प्यार में हुई हत्या का वीडियो धर्म परिवर्तन के झूठे दावे के साथ वायरल; जानिए सच


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो पुराना है। 2020 में मध्य प्रदेश में उप-चुनाव की प्रचारसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गलती से कांग्रेस के लिये वोट मांग लिया था। इस वीडियो असत्य दावे के साथ यूपी चुनाव से जोड़ा जा रहा है।

Avatar

Title:क्या यूपी चुनाव में भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गलती से कांग्रेस के लिये वोट मांगा?

Fact Check By: Rashi Jain

Result: Partly False