२२ मार्च २०१९ को कनक मिश्र नमक एक फेसबुक यूजर ने एक पोस्ट साझा की जिसमे एक जोड़े की कुछ तस्वीरें है | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि चमचों की राजमाता "सोनिया गाँधी" अपने दिनों में कांग्रेस को मजबूत बनाती हुई, कुछ दुलर्भ फोटो चमचों की आँखें चकाचौंध करने के लिए..."तौबा तुम्हारे ये नजारे" |” तस्वीर को चार अलग अलग फोटो को जोड़कर एक कोलाज के रूप में पोस्ट किया गया है | तस्वीर काफ़ी पुरानी नज़र आती है क्यूंकि वह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें है | तस्वीर में हमें अलग अलग पोज़ में एक युगल नज़र आता है जिसे सोनिया गांधी के नाम से साझा किया जा गया है | यह तस्वीर फेसबुक पर काफ़ी चर्चा में है | फैक्ट चेक किये जाने तक पोस्ट को लगभग ४५० प्रतिक्रियाएं मिल चुकी थी |

आर्काइव लिंक

फेसबुक पर वायरल तस्वीर के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी है | इन चित्रों को सोनिया गाँधी को बदनाम करने के उद्देश्य से साझा किया गया है | इसीलिए हमने इस तस्वीरों की सच्चाई जानने की कोशिश की |

संशोधन से पता चलता है कि...

जांच की शुरुआत हमने तस्वीरों को अलग कर स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की | परिणाम के आधार पर हम ब्लू-रे की वेबसाइट पर गए | वेबसाइट पर मौजूद जानकारी से हमें पता चला कि यह तस्वीर डॉ. नो नामक एक फिल्म की है | वह पहली जेम्स बॉन्ड फिल्म थी | यह फिल्म ५ अक्तूबर १९६२ को रिलीज़ हुई थी | इस फिल्म में सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस ने अभिनय किया था | पोस्ट में साझा तस्वीरों में यही दो कलाकार दिखाई दे रहे है | इसी वेबसाइट पर हमें एक तस्वीर मिली जो यूनाइटेड आर्टिस्ट स्टूडियो के लिए खिंची गयी थी | यह फोटो विशेष रूप से फिल्म के प्रचार के लिए फिल्म की रिलीज से पहले जारी की गई थी | तस्वीर के नीचे कैप्शन में लिखा गया है कि यह तस्वीर सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस की है | इससे यह स्पष्ट होता है की यह दोनों हॉलीवुड फिल्मों के कलाकार है |

इसी वेबसाइट पर हमें यही तस्वीर एक दुसरे एंगल से मिली | यह कलर तस्वीर ‘मूवी क्लासिक्स’ नामक एक मैगज़ीन के कवर पेज पर प्रकाशित की गयी थी | इस मैगज़ीन के कवर पर लिखा गया है कि यह तस्वीर पहली जेम्स बांड फिल्म – ‘डॉ. नो’ की युगल की है |

आर्काइव लिंक

हमें यह तस्वीर आर्ट स्टॉक इमेज के वेबसाइट व ऑल पोस्टर्स नामक एक स्टॉक इमेज के वेबसाइट पर भी मिली | तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि यह १९६२ को रिलीज़ हुई ‘डॉ. नो’ नामक फिल्म के अभिनेता सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस की है |

आर्काइव लिंक | आर्काइव लिंक

हमें यह तस्वीर अलामी स्टॉक इमेजेज के वेबसाइट पर भी मिली जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि यह टेरेंस यंग बिल्ड द्वारा निर्देशित, १९६२ को रिलीज़ हुई ‘डॉ. नो’ के अभिनेता सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस है |

आर्काइव लिंक

पोस्ट में दी गई गई फोटो (L) और स्टॉक फोटो (R) की तुलना आप नीचे देख सकते है:

इसके पश्चात हमें इन्तेर्नतिओन बिज़नस टाइम्स द्वारा प्रकाशित की गयी खबर मिली | खबर के अनुसार हमें पता चला कि इन अभिनेताओं की समुद्र तट की तस्वीर बहमास में स्थित नासाउ बीच में खिची गयी है | यह तस्वीर डॉ.नो फिल्म शूट करते वक्त की है | खबर में लिखा गया है कि सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस के शूटिंग के दौरान सेट पर ली गयी तस्वीरें है | यह तस्वीर यूनाइटेड आर्टिस्ट स्टूडियो के लिए खिची गयी है |

आर्काइव लिंक

आइये अब बात करते दूसरी तस्वीर की | यह तस्वीर अमेज़न के गैलरी में भी मिली | ‘डॉ. नो’ इस फिल्म की डीवीडी अमेज़न के वेबसाइट पर खरीदने जाने पर हमें उनकी गैलरी नज़र आती है, जहाँ हम इस तस्वीर को देख सकते है |

आर्काइव लिंक

हमें यह तस्वीर अलामी स्टॉक इमेजेस की वेबसाइट पर भी मिली जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि यह १९६२ को रिलीज़ हुई ‘जेम्स बांड- डॉ. नो’ के अभिनेता सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस है |

आर्काइव लिंक

पोस्ट की गई फोटो (L) और स्टॉक फोटो (R) की तुलना आप नीचे देख सकते है:

तीसरी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें IMDB के वेबसाइट की लिंक मिली | वेबसाइट पर हमें वही तस्वीर मिली | तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि १९६२ में प्रकाशित ‘डॉ. नो’ फिल्म में सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस |

आर्काइव लिंक

हमें यह तस्वीर अलामी स्टॉक इमेजेस के वेबसाइट पर भी मिली जिसके शीर्षक में लिखा गया है कि यह १९६२ को रिलीज़ हुई ‘जेम्स बांड- डॉ. नो’ के अभिनेता सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस है और यूनाइटेड आर्टिस्ट फ़ाइल संदर्भ नंबर दिया गया है |

आर्काइव लिंक

अलामी स्टॉक इमेज के वेबसाइट पर हमें अलग एंगल से ली गई समान तस्वीर मिलीं | इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि १९६२ में रिलीज़ हुई ‘डॉ. नो’ के सेट पर सीन कॉनरी और अरसला एंड्रेस को देख सकते है |

आर्काइव लिंक

पोस्ट की गई फोटो (L) और स्टॉक फोटो (R) की तुलना आप नीचे देख सकते है:

चौथी तस्वीर का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें फोटो-शेयरिंग साइट Pinterest पर फोटो की एक श्रृंखला मिली | कैप्शन में लिखा है कि फोटो १९७३ में अमेरिका की वोग मैगज़ीन में प्रकाशित हुई थी, और फोटोग्राफर का नाम हेल्मुट न्यूटन है, व यह तस्वीर अरसला एंड्रेस की है | हमने गूगल सर्च पर अलग अलग कीवर्ड्स के माध्यम से इस मैगज़ीन में प्रकाशित की गयी तस्वीर को ढूँढा | एक ब्लॉग में इस मैगज़ीन में हेल्मुट न्यूटन द्वारा खिची गयी सारी तस्वीरें हमें मिली |

आर्काइव लिंक

हमें picclick के वेबसाइट पर वोग मैगज़ीन द्वारा प्रकाशित की गयी तस्वीर मिली | तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है कि शनेल में अरसला एंड्रेस और शनेल नंबर ५ एड संपादकीय क्लिपिंग है | बता दें कि शनेल यह एक परफ्यूम, बग्स व मेक-अप उत्पादों का प्रसिद्ध ब्रांड है |

आर्काइव लिंक

इन तथ्यों से हम स्पष्ट रूप से कह सकते है कि पोस्ट में साझा की गई तस्वीरें सोनिया गांधी की नहीं है, बल्कि ‘डॉ.नो’ नामक फिल्म की अभिनेत्री अरसला एंड्रेस की है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जांच के पश्चात हमने साझा की गई तस्वीरें व उनके साथ किये गए दावों को गलत पाया है | तस्वीरें ‘डॉ. नो’ नामक फिल्म की अभिनेत्री अरसला एंड्रेस की है, सोनिया गांधी की नहीं |

Avatar

Title:क्या यह वायरल की गई दुर्लभ तस्वीरें सोनिया गांधी की है?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False