बरेली में गरम औज़ार से भोलेनाथ लिखे जाने की घटना सांप्रदायिकता के दावे से वायरल।
इस घटना में जिस शख्स ने गरम औज़ार से मुस्लिम युवक के माथे पर भोलेनाथ लिखा, वह भी मुस्लिम समुदाय से ही है। इसमें हिंदू- मुस्लिम का कोई एंगल नहीं है।
एक युवक की तस्वीर काफी तेज़ी से शेयर की जा रही है। जिसके माथे पर आप जय भोलेनाथ लिखा हुआ देख सकते है। बताया जा रहा है कि यह युवक मानसिक रूप से कमज़ोर है और उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि कुछ हिंदू युवकों ने गरम औज़ार इस्तेमाल कर इस मुस्लिम युवक के माथे पर जय भोलेनाथ लिखा है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है, “यूपी बरेली में शादाब नामक युवक मानसिक रूप से कमजोर है उसके माथे पर औजार गर्म करके कट्टरपंथी हिन्दुओं ने जय भोलेनाथ लिख दिया। प्रशासन इन चरमपंथियों पर एक्शन कब लेगी” (शब्दश:)
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस पोस्ट की जाँच करने के लिये हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। हमें इस घटना से संबन्धित कई न्यूज़ रिपोर्ट मिले। ए.बी.पी गंगा के चैनल पर 4 सितंबर को एक रिपोर्ट प्रसारित की हुई मिली। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के प्रेमनगर क्षेत्र के शाहबाद की है। वहाँ शादाब नामक एक युवक ने मानसिक रूप से कमज़ोर दानिश के माथे पर औजार से जय भोलेनाथ लिखा। जिसके बाद उसके परिजनों ने बहुत हंगामा किया। मामले का पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवारवालों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस मामले में पुलिस के कहने पर दानिश के घरवालों ने शिकायत दर्ज की और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। परंतु बाद में दोनों परिवारों में समझौता होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
4 सितंबर को प्रकाशित टी.वी9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी और पीड़ित दोनों रिश्तेदार है।
जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें 5 सितंबर को किया गया बरेली पुलिस का एक ट्वीट मिला। उसमें बताया गया है कि शादाब खान जो इस मामले आरोपी है, उसने अपने ममेरे भाई दानिश के साथ यह प्रकरण किया है। इस संबन्ध में दानिश की मां ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया है।
इसके बाद इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल है या नहीं, इसका पता लगाने के लिये हमने प्रेमनगर थाना के प्रभारी राजेश कुमार सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “इस घटना में आरोपी और पीड़ित दोनों ही मुस्लिम समुदाय से है। इसमें सांप्रदायिकता का कोई संबन्ध नहीं है।“
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें बतायी घटना में दोनों आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय से है। दोनों रिश्तेदार है और दोनों ही मुस्लिम है।
Title:बरेली में गरम औज़ार से भोलेनाथ लिखे जाने की घटना सांप्रदायिकता के दावे से वायरल।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False