इस वीडियो में शिवराज सिंह चुनाव प्रचार के बारे में बात नहीं कर रहे है, यह वीडियो एडिटेड है।
इस वीडियो में अलग से आवाज़ डाली गयी है। इसमें शिवराज सिंह प्रधानमंत्री के दौरे के बारे में मीटिंग कर रहे है।
आगामी मध्य प्रदेश चुनाव के चलते शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप देख सकते है कि वे मीटिंग रूम में मीटिंग ले रहे है। इसमें आप सुन सकते है कि “प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोज़गारी की वजह से भाजपा के काफी खिलाफ है। सर्वे भी बता रहे है कि हमारी पार्टी की स्थिती काफी चिंताजनक है। इसलिये सभी को कह रहा हूँ, चुनाव के लिये जी जान से सब लग जायो, हर जिले में जाओ, हर गांव में जाओ खासकर इंदौर, उज्जैन और दमोह में जहाँ हमारी वोटें ज़्यादा कम है। उन क्षेत्रों में ज़्यादा से ज़्यादा अपने कर्मचारियों को लगाओ, डोर टू डोर चुनाव प्रचार करो। मोदीजी ने जो चिट्ठी जारी की है उसे दिखाओ। वोट अपिल करो और मोदीजी के नाम पर वोट मांगो वरना इस बार भारी बहुमत से पार्टी की हार होगी।“
दावा किया जा रहा है कि यह आवाज़ शिवराज सिंह चौहान की है।
वायरल हो रहे पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है, “पूरी ताकत लगा दो भाइयों किसी तरह #BJP/ #सत्ता/ मोदी को बचाओ, कम पड़े तो पैसा दो, फिर भी काम ना चले तो #ED #CBI #Incometax का खुल कर प्रयोग करें।”
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो ए.एन.आई के चैनल पर 26 जून को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जून को भोपाल में समीक्षा बैठक की। यह बैठक प्रधानमंत्री मोदी के मध्य प्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित की गयी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल का दौरा किया था क्योंकि वहाँ चुनाव आने वाले है।
इस वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ भी बोलने की ऐसी कोई आवाज़ नहीं आ रही है जैसी वायरल वीडियो में आ रही है। इससे हमें समझ आया कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है।
आप नीचे दिये गये तुलनात्मक वीडियो में वायरल वीडियो और मूल वीडियो में अंतर देख सकते है। मूल वीडियो में बस म्यूज़िक चल रहा है और वायरल वीडियो में शिवराज सिंह के नाम से बोलने की आवाज़ आ रही है।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो डिजिटली एडिट किया गया है। इसमें शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे के बारें में बात कर रहे है। इस वीडियो में आवाज़ अलग से डाली गयी है।
Title:इस वीडियो में शिवराज सिंह चुनाव प्रचार के बारे में बात नहीं कर रहे है, यह वीडियो एडिटेड है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered