यह तस्वीर डिजिटली एडिट की गयी है। मूल तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी है। यह तस्वीर उनके मिस्र दौरे की नहीं है। यह मुंबई में स्थित एक अरबी अकादमी के उद्घाटन की तस्वीर है।

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर मिस्र गये थे। उनके इस दौरे को जोड़कर एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उसमें आप प्रधानमंत्री को मुस्लिम टोपी पहने हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है मोदी उनके मिस्र दौरे पर एक मस्जिद गये थे और वहाँ उन्होंने मुस्लिम टोपी पहनी थी।
वायरल हो रही तस्वीर के साथ यूज़र ने लिखा है, “मोदी जी मिस्र की एक मस्जिद में।”

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। हमें यहीं तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस साल 10 फरवरी को शेयर किया हुआ मिला। उसके साथ उन्होंने यह जानकारी दी है कि यह तस्वीर मुंबई में स्थित एक अरबी अकादमी अल्जामिया-तुस-सैफियाह के उद्घाटन की तस्वीर है।
इसमें आप देख सकते है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी हुई है।
जाँच के दौरान हमें यह पोस्ट उनके फेसबुक पेज पर भी 10 फरवरी को प्रकाशित मिली। उसमें भी उन्होंने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी हुई है। आप नीचे दिये गये पोस्ट में देख सकते है।

यह तस्वीर ऑल इंडिया रेडियो ने भी उनके ट्वीटर पर 10 फरवरी को पोस्ट किया है। उसमें उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के मरोल में अलजामिया-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के नये परिसर का उद्घाटन किया। उनके साथ दाउदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी थे। इसमें आप देख सकते है कि उन्होंने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी है।
इससे हमें दो चीज़े समझ आती है, पहली कि यह तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र दौरे की नहीं है। यह तस्वीर कुछ महिने पुरानी है। और दूसरी की इस तस्वीर को डिजिटली एडिट किया गया है। आप नीचे दी गयी तुलनात्मक तस्वीर में देख सकते है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया गया दावा गलत है। प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर डिजिटली एडिट की गयी है। असल में उन्होंने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी हुई है।

Title:क्या प्रधानमंत्री ने अपने मिस्र दौरे पर मुस्लिम टोपी पहनी थी? जानिये इस तस्वीर का सच…
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Altered
