फिलिस्तीन में हुई हिंसा के वीडियो को मणिपुर का बता वायरल किया जा रहा है।

False Social

यह वीडियो मणिपुर में हो रही हिंसा को नहीं दर्शा रहा है। यह फिलिस्तीन में एक गांव में हुई हिंसा का वीडियो है। 

मणिपुर में मैतेई और कुकी-दस लोगों के बीच जातीय तनाव के चलते लगभग पिछले दो महिने से उनके बीच हिंसा हो रही है। उस हिंसा के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। उसमें आप जलती हुई गाड़ियों को देख सकते है। साथ ही कुछ लोगों को पत्थरबाजी करते हुये भी देख सकते है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह मणिपुर में हो रही हिंसा का वीडियो है। 

फेसबुक

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि… 

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड- वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यही वीडियो कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया हुआ मिला। उन सभी ने यह कह कर शेयर किया है कि यह वीडियो फिलिस्तीन का है। V Palestine नामक वैरिफाइड ट्वीटर हैंडल पर हमें यह वीडियो 21 जून को पोस्ट किया हुआ मिला। उसमें दी गयी जानकारी में बताया गया है कि लगभग 400 चरमपंथी इजरायली निवासियों ने रामल्लाह के उत्तर में तुरमुसाया गांव में फिलिस्तीनी निवासियों पर हमला किया, लगभग 30 घरों और 60 वाहनों को आग लगा दी।

आर्काइव लिंक

इसके बाद हमने और जानकारी के लिये यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया। वहाँ हमें अल जज़िरा के चैनल पर 21 जून को इस वीडियो के बारे में एक रिपोर्ट प्रसारित की हुई मिली। उसमें भी यही बताया गया है कि यह वीडियो फिलिस्तीन के उत्तरी रामल्ला में स्थित फिलिस्तीनी गांव तुरमुसाया का वीडियो है। वहाँ इज़रायली निवासियों ने लोगों के घरों, गाड़ियों और अन्य संपत्तियों को आग लगा दी। इसमें कई लोग घायल हुए। दरअसल 20 जून को एक अवैध बस्ती के पास चार इजरायलियों की हत्या हुई जिसके बाद उन्होंने फिलिस्तीनियों के घर, गाड़ियाँ आदि जला दी।

आर्काइव लिंक

इससे हम कह सकते है कि यह वीडियो फिलिस्तीन का है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो मणिपुर में हो रही हिंसा का नहीं है। इसमें दिख रहा दृश्य फिलिस्तीन में हो रही हिंसा का है।

Avatar

Title:फिलिस्तीन में हुई हिंसा के वीडियो को मणिपुर का बता वायरल किया जा रहा है।

Written By: Samiksha Khandelwal  

Result: False