राम मंदिर के लिए साऊथ एक्टर प्रभास का 50 करोड़ रूपये का दान फर्ज़ी है।

Misleading Social

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बिजनेस और खेल से लेकर बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई हस्तियां शामिल हुई । वहीं एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक्टर प्रभास ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 50 करोड़ रुपये डोनेट किए हैं। 

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- साऊथ एक्टर बाहुबली प्रभास नें दिया राम मंदिर को 50 करोड़ रूपये दान। 

फेसबुक 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट के बारे में जानने कि लिए अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल दावे के बारे में खबर प्रकाशित किया गया है। नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 19 जनवरी 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की टीम ने राम मंदिर को 50  करोड़ का दान देने वाली बात को गलत और फर्जी बताया है।

जांच में आगे हमें mid-day की एक खबर मिली। जिसके मुताबिक 22 जनवरी को  हालांकि, प्रभास की टीम ने इस अफवाहों पर सफाई दी। औऱ कहा है कि वायरल दावा फर्जी है। 

ये खबर यहां, यहां और यहां देख सकते हैं। प्रभास की टीम ने वायरल दावा को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह फेक न्यूज है। प्रभास की तरफ से अभी तक ऐसा कोई दान नहीं किया गया है।

पड़ताल में आगे हमने प्रभास के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला। हमें वहां पर भी दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली। इससे साफ है कि प्रभास के राम मंदिर को 50 करोड़ रुपये दान करने का दावा फर्जी है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे साउथ स्टार्स-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में राजनेता, बिजनेस टाइकून, बॉलीवुड हस्तियां और वीवीआईपी शामिल हुए। स्टार्स को इनवाइट की गई लिस्ट में कई साउथ स्टार्स के नाम भी शामिल थे। इस बड़े दिन के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, राम चरण, चिरंजीवी, पवन कल्याण और ऋषभ शेट्टी सहित कई मेहमान अयोध्या पहुंचे थें।

निष्कर्ष- 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, प्रभास के राम मंदिर को 50 करोड़ रुपये दान करने का दावा फर्जी है। प्रभास की टीम ने वायरल दावे को फेक बताया है।

Avatar

Title:राम मंदिर के लिए साऊथ एक्टर प्रभास का 50 करोड़ रूपये का दान फर्ज़ी है।

Written By: Saritadevi Samal 

Result: Misleading