भारतीय सेना के पांच साल पुराने तोपखाने की गोलीबारी को ईरान पाकिस्तान से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।
वीडियो 2018 का है जब नासिक के देवलाली फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की बीएम 21 ग्रैड ने तोपखाने की गोलीबारी का था।
पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव चल रहा है। दोनों देशों ने एक दूसरे पर एयर स्ट्राइक की है। हालांकि इस बीच यह स्पष्ट किया गया है कि दोनों देशों का हमला आम नागरिकों के खिलाफ नहीं है। इस बीच इस मामले को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वायरल वीडियो में एक जगह पर कुछ सेना की गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। जिनसे एक आदेश के बाद कई मिसाइलें लांच होती हैं। इस वीडियो के साथ यूज़र का दावा है कि ये वीडियो पाकिस्तान के मिसाइल अटैक का है जिससे वो ईरान को उसकी तरफ से किये गए एयर स्ट्राइक का जवाब दिया है। यूज़र ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि…
पाक जानता है कि कैसे जवाब देना है #मिसाइल अटैक
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने वायरल वीडियो की खोज के लिए तस्वीर लेकर गूगल रिवर्स सर्च किया। परिणाम में हमें यूट्यूब पर 10 अप्रैल 2018 में sirlurkalot अकाउंट से वायरल वीडियो साझा किया हुआ मिला। जिसके नीचे कैप्शन में भारतीय सेना BM-21 ग्रैड आर्टिलरी फायरिंग लिखा था। इससे इतना हुआ कि वीडियो अभी चल रहे पाकिस्तान और ईरान के मिसाइल हमले का नहीं है।
मिली जानकारी की मदद से हमने और खोज शुरू कि जिसके परिणाम में हमने यूट्यूब पर एक अन्य यूज़र की तरफ से इसी वायरल वीडियो को अलग एंगल से अपलोड किया हुआ देखा।
एक फेसबुक यूज़र ने वायरल वीडियो को 1 एक मार्च 2018 में अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है।
हमने इकोनॉमिक्स टाइम्स की वेबसाइट पर 28 जून 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट के साथ वायरल वीडियो को अलग एंगल से साझा किया हुआ देखा। जबकि खबर के अनुसार देवलाली फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की बीएम 21 ग्रैड तोपखाने की गोलीबारी हुई थी जो एक अभ्यास का हिस्सा था। इसमें सैनिकों द्वारा मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर से फायरिंग का अभ्यास किया गया था।
हमने ये नोटिस किया की वायरल वीडियो जो हमें 2018 से इंटरनेट पर दिखाई दिया उसे 2019 में देवलाली फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की बीएम 21 ग्रैड फायरिंग अभ्यास का बता कर मीडिया संगठनों द्वारा रिपोर्ट प्रकाशित की गयी है। जिसे ज़ी न्यूज़, इंडिया टीवी, द टाइम्स ऑफ़ इंडिया के फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।
इस प्रकार हम स्पष्ट होते हैं कि वीडियो 2018 इंटरनेट पर मौजूद है और ये ईरान पाकिस्तान मिसाइल अटैक से सम्बंधित नहीं है।
निष्कर्ष-
तथ्यों के जांच पश्चात् हमने वायरल वीडियो हाल में पाकिस्तान मिसाइल अटैक से सम्बंधित नहीं है। ये वीडियो देवलाली फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की बीएम 21 ग्रैड फायरिंग अभ्यास का है।
Title:भारतीय सेना के पांच साल पुराने तोपखाने की गोलीबारी को ईरान पाकिस्तान से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है।
Written By: Priyanka SinhaResult: False