चिन-कुकी नार्को टेररिज्म के खिलाफ आयोजित रैली की तस्वीर को एडिट कर भ्रामक दावा फैलाया जा रहा है….
चिन-कुकी नार्को-आतंकवाद चिन-कुकी नार्को आतंकवाद के खिलाफ 29 जुलाई 2023 को मणिपुर के इंफाल में COCOMI संगठन द्वारा विशाल रैली निकाली गई थी। इस रैली में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर रैली की एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें कुछ लोग बैनर पकड़े खड़े हैं। पोस्ट में लिखा है (Kukis are foreigners and Meiteis are refugees) कुकी विदेशी हैं और मेइती शरणार्थी हैं…
वायरल पोस्ट में लोग सवाल उठीरे रहे हैं कि यदि कुकी विदेशी हैं और मेइती शरणार्थी हैं, तो वास्तव में मणिपुर के नागरिक कौन हैं??
पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है - मैं इस विरोध को लेकर उत्सुक हूं, यदि कुकी विदेशी हैं और मेइतेई शरणार्थी हैं, तो वास्तविक स्वदेशी लोग कौन हैं? अनपढ़ जनता को क्यों भड़कायें जब उन्हें स्थिति और परिस्थितियों का पता ही नहीं!!!
इस पोस्ट को ट्वीटर में भी लोगों ने शेयर किया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल तस्वीर हमें Kha-Potshangbam Times के फेसबुक पेज पर मिली। तस्वीर को चार दिन पहले अपलोड किया गया था।
खबर के मुताबिक ये सामूहिक रैली कोकोमी द्वारा चिन-कुकी नार्को आतंकवाद संगठन के खिलाफ किया गया था।
पोस्ट की चौथी तस्वीर में वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है।
लेकिन जो तस्वीर हमें मिली उसमें वैसा नहीं लिखा है जैसा कि वायरल तस्वीर में लिखा है। वायरल तस्वीर में लिखा गया है, कुकी विदेशी हैं और मेइती शरणार्थी हैं… और हमें मिली तस्वीर में लिखा गया है, (Kukis are foreigners in manipur Chapter) मणिपुर अध्याय में कुकी विदेशी हैं।
इसके अलावा वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि तस्वीर की निचली लाइन को एडिट किया गया है। निचली पंक्ति में लिखे अक्षर ऊपर की पंक्ति में लिखे अक्षरों से भिन्न हैं। इसके अलावा दोनों तस्वीरों में लोग और आसपास के सारे दृश्य एक जैसे ही हैं।
हमने वायरल तस्वीर और हमें जो तस्वीर मिली उसका विश्लेषण किया। जिससे साफ होता है कि असली तस्वीर को एडिट कर झूठा दावा फैलाया जा रहा है।
चिन-कुकी नार्को आतंकवाद के खिलाफ इंफाल में विशाल शांति रैली-
चिन-कुकी नार्को-आतंकवाद चिन-कुकी नार्को आतंकवाद के खिलाफ 29 जुलाई 2023 को मणिपुर के इंफाल में निकाली गई एक विशाल रैली में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रैली का आयोजन मैतेई समुदाय के मुख्य नागरिक समाज संगठन, मणिपुर इंटीग्रिटी पर समन्वय समिति (COCOMI) सहित विभिन्न संगठनों द्वारा किया गया था।
रैली में भाग लेने वालों, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे। लोगों ने रैली में ‘मणिपुर जिंदाबाद’, ‘अवैध घुसपैठ बंद करो’, ‘राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) लागू करो’, ‘मणिपुर का कोई विभाजन नहीं’, ‘स्वदेशी लोगों की रक्षा करो’ ‘जंगल और पर्यावरण की रक्षा करें’, और ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकें’ जैसे नारे लगाए।
निष्कर्ष
तथ्य जांच के बाद, हमने पाया कि बैनर पकड़े हुए लोगों की ये तस्वीर जिसमें उल्लेख किया गया है, "कुकी विदेशी हैं, मैतेई शरणार्थी हैं" असल में संपादित है। मूल तस्वीर में लिखा गया है "मणिपुर अध्याय में कुकी विदेशी हैं" इसलिए छवि को डिजिटल रूप से बदल दिया गया है। इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।
Title:चिन-कुकी नार्को टेररिज्म के खिलाफ आयोजित रैली की तस्वीर को एडिट कर भ्रामक दावा फैलाया जा रहा है….
Written By: Saritadevi SamalResult: False