सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद पर चढ़ते दिख रहे शख्स के वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया गया।
वीडियो में गुंबद पर चढ़ रहा शख्स सर्वे की टीम का ही हिस्सा। वह किसी भी तरह के सबूत मिटाने के लिये उपर नहीं चढ़ा था। इस बात की पुष्टि हमने पुलिस से की है।
हाल ही में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो हा है। उसमें आप एक शख्स को मस्जिद के गुंबद पर चढ़ते हुये देख सकते है। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान सबूत मिटाने के लिये एक मुस्लिम शख्स मस्जिद के गुंबद पर चढ़ रहा है। आपको बता दें कि वीडियो में दिख रहे शख्स पर सबूत मिटाने के शक को लेकर कई बड़े- बड़े मीडिया हाउस ने इसे शेयर किया है।
वायरल हो रहे पोस्ट में यूज़र ने लिखा है,“अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी का सर्वेक्षण चल रहा है। इस बीच ज्ञानवापी के गुंबद पर चढ़ता दिखा मुस्लिम शख्स।“
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च की। 8 अगस्त को प्रकाशित हिन्दुस्तान की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद डी.जी.पी ने इसपर वाराणसी पुलिस से जाँच करने व एक रिपोर्ट बनाने को कहा। पुलिस ने जाँच के दौरान पाया कि मस्जिद में चल रहे सर्वे में ए.एस.आई की टीम के साथ कुछ हिंदू और कुछ मुस्लिम पक्ष के लोगों को भी सर्वे कर रही टीम में शामिल किया गया। इसमें बताया गया है कि 50 कर्मचारियों से ज्यादा की चार टीम इस सर्वे में काम कर रही है। इसी बीच यह वीडियो वायरल हुआ। जाँच में पता चला कि यह शख्स उसी टीम का एक हिस्सा था। सर्वे के दौरान वह ए.एस.आई की टीम के कहने पर गुंबद पर चढ़ा था। उसे मापी के दौरान फीता पकड़ने के लिये गुंबद पर चढ़ाया गया था। वह शख्स मस्जिद के उस भाग पर चढ़ा था जहाँ से काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार आता है।
इसके बाद हमने इस बात की पुष्टि करने के लिये वाराणसी के चौकी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। जो मुस्लिम शख्स गुंबद पर चढ़ा था वह ए.एस.आई के टीम का ही सदस्य था। सर्वे के दौरान जब वह गुंबद पर चढ़ा तब वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो लेकर वायरल कर दिया।
इससे हम कह सकते है कि वह शख्स सर्वे में मदद करने के लिये गुंबद पर चढ़ा था।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इस वीडियो में ज्ञानवापी मस्जिद पर चढ़ रहा आदमी सर्वे टीम का ही एक सदस्य है। यह दावा गलत है कि वह सबूत मिटाने के लिये उपर चढ़ा है।
Title:सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद पर चढ़ते दिख रहे शख्स के वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल किया गया।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: Missing Context