पैसा बनाने वाली पंप मशीन के बारे में समझाते हुए राहुल गांधी का यह वीडियो क्लिप्ड है।

Altered Political

मूल वीडियो में राहुल गांधी ने एक ट्यूबवेल पंप का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वे दो या तीन उद्योगपति लोगों का पैसा लूटते हैं। इस क्लिप्ड और एडिटेड वीडियो को राहुल गाँधी का मज़ाक उड़ाते हुए फैलाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी देश में पैसे की कोई कमी ना होने की और पैसे बनाने वाले पंप के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया उपयोगकर्ता राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए शेयर कर रहे है।

वीडियो में राहुल गाँधी कहते है कि “भाइयों और बहनों पैसे की कोई कमी नहीं है इस देश में। पैसे की कोई कमी नहीं है, आपने पंप देखा है ना? जो ट्यूबवेल वाला पंप होता है। उसको ओन करते हो तो पानी निकलता है ना, ऐसा ही एक पंप लगाया गया है। हसो मत। उधर बटन दबता है, दिल्ली में मुंबई में कहीं बटन दबता है। पंप चालू होता है और जेब मेसे पैसे निकलता है।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव लिंक 

अनुसंधान से पता चलता है की….

जाँच की शुरुवात हमने वायरल वीडियो को कीवर्ड सर्च के माध्यम से ढूँढा जिसके परिणाम से हमें राहुल गाँधी का ये वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। ये भाषण राहुल गाँधी ने 10 नवंबर 2022 को नांदेड़ में दिया था। इस वीडियो को सुनने पर हमें पता चला कि राहुल गाँधी के भाषण के छोटे हिस्सों को जोड़कर वायरल वीडियो को बनाया गया है।

मूल वीडियो में राहुल गाँधी कहते है कि “आज क्यों नहीं है कंप्यूटर स्कूल में क्योंकि हिंदुस्तान का पूरा का पूरा धन, दो तीन उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है, इसीलिए कंप्यूटर नहीं है स्कूल में। और वोही बात किसान के साथ MSP नहीं मिलता, क्यों नहीं मिलती? कर्जा माफ़ नहीं होता, क्यों नहीं होता? मजदूर भी वोही कहता है, MNREGA का पैसा नहीं मिलता क्यों नहीं मिलता? भाइयों और बेहेनों पैसों की कोई कमी नहीं है इस देश में, पैसे की कोई कमी नहीं है। यहाँ पे हमारी किसान भाई बैठे है ना अपने पंप देखा है ना, जो ट्यूबवेल वाला पंप होता है, उसको ओन करते हो ना, वैसा ही पंप लगा रखा है। हासन मत, आपके जेबों में से पैसा निकल रहा है वो पंप। उधर बटन दबता है और दिल्ली, में मुंबई में बटन दबता है और पंप चालू होता है, किसानों के जेब में से पैसा निकलता है, मज्दूरें के जेब में से पैसा निकलता है, नोतेबंदी की GST लागू की, आप किसी भी व्यापारी से पूछ लो।”

असल में राहुल गांधी ने भाजपा पर दो-तीन उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और देश की पूरी संपत्ति लूटने का आरोप लगाते हुए ये टिप्पणियां किया था।

नीचे आप वायरल वीडियो और ओरिजिनल वीडियो के बीच की तुलना देख सकते है।

निष्कर्ष:तथ्यों की जांच के पश्चात हमने वायरल वीडियो को बिना किसी संदर्भ के बिना साझा करते हुए पाया है। वायरल वीडियो को क्लिप और एडिट कर राहुल गाँधी का मज़ाक उड़ाते हुए फैलाया जा रहा है। मूल वीडियो

Avatar

Title:पैसा बनाने वाली पंप मशीन के बारे में समझाते हुए राहुल गांधी का यह वीडियो क्लिप्ड है।

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: Altered