गुजरात चुनाव के बाद एक पुल गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुल पर एक जेसीबी है। कुछ देर बाद पुल नीचे ढ़हता है और उसके साथ जेसीबी भी गिर जाता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि गुजरात के बनासकांठ में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। इसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ था।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- मोरनी के बाद गुजरात के बनासकांठा में बन रहा एक पुल गिर गया है, पुल का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ था. देखें Video विकास मॉडल का।

फेसबुकआर्काइव

फेसबुक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल दावे की पुष्टि करने के लिए, हमने सबसे पहले कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च करने पर 16 दिसंबर 2022 को हिंदुस्तान न्यूज में एक खबर प्रकाशित हुई मिली।। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो की क्लिप मिली।

खबरों के मुताबिक, बनासकांतार नदी पर बने पुल तोड़े जाने के दौरान गिर गया। इससे खुदाई करने वाला चालक भी सूखी नदी में गिर गया। हालांकि, उन्हें चोट नहीं आई थी। हादसे के बाद खुदाई करने वाला करीब 30 फीट नीचे गिर गया।

इस संदर्भ में राज्य सड़क एवं निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कल्पेश पटेल ने बताया कि यह पुल कांकरेज तालुक के उंबरी गांव के पास है। यह करीब 70 साल पुराना है। चार साल से इस पर ट्रैफिक बंद था। सरकार ने पुराने पुल की जगह नया पुल बनाने की मंजूरी दे दी है। इसके चलते पुराने पुल को गिराने का काम चल रहा था।

पुल के कई हिससे टुट चुके थे वही बाकी के पुल को ध्वस्त करने के लिए 16 दिसंबर को पुल पर उत्खनन का काम शुरु किया गया था। उसी दौरान यह हादसा हुआ था।

वायरल वीडियो को नवभारत टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है। इसे 17 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया था। पोस्ट के शीर्षक में लिखा गया है, गुजरात ब्रिज कोलैप्स: ब्रिज कोलैप्स इन बनासकांठ। क्रेन से पुल तोड़ने का काम चल रहा था, तभी वो टूटा।

गुजरात तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक बनासकांतार के शिहोरी में पुराने पुल को गिराने के आदेश दिए गए थे।

न्यूज 18 इंडिया ने भी इसी घटना को कैप्शन के साथ रिपोर्ट किया: "गुजरात समाचार: गुजरात के बनासकांठ में पुल के विध्वंस के दौरान दुर्घटना...पुल के साथ मशीन गिरा...मशीन चालक घायल"।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि गुजरात के बनासकांठा के पुराने पुल को तोड़ने का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल की जा रही है। करीब 70 साल पुराने इस पुल को तोड़ने इसकी जगह नया पुल बनाने को मंजूरी मिली है।

Avatar

Title:गुजरात के बनासकांठ में एक पुल को तोड़े जाने की क्लिप झूठे दावों के साथ वायरल; जानिए सच

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: Partly False