चीन में मनाई गई हैलोवीन पार्टी का वीडियो बांग्लादेश में हिंदुओं को जलाने के झूठे दावे के साथ वायरल…

Communal False

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से सांप्रदायिक तनाव देखा जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। जिसमें कथित तौर पर एक मानव शरीर को आग के ऊपर रखकर जलाया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो बांग्लादेश का है जहां पर मुसलमान हिंदुओं को आग के ऊपर रखकर जला रहे हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सभी हिंदू और भारत की केंद्र और राज्य सरकारें आंखे फाड़कर देखें। बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों पर यातनाएं चरम पर पहुंच चुकी है। हो सके तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाओ ताकि चैन से सोए, जातियों में बंटे हिंदूओं और चुनावों में उलझी रहने वाली सरकारों की नींद टूटे

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की  कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक चाइनीज न्यूज आउटलेट मिला, जिसमें वायरल वीडियो की तस्वीर मौजूद है। sinchew ने ये खबर 14 जनवरी 2020 को प्रकाशित की थी।

रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों ने इसे अफ़्रीकी देश नाइजीरीया में एक रेस्टोरेंट को मानव मीट ग्रिल करने को लेकर बंद किए जाने वाले दावे से शेयर किया जा था।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर हमें galaxychimelong नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट दिखा। यहां पर 31 दिसंबर 2018 को किए गए इस पोस्ट में वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे। यहां स्पष्ट देखा जा सकता है कि आग के ऊपर किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि पुतले को बांधा गया है।

पोस्ट के लोकेशन टैग के अनुसार, इसे हेंगकिन, ग्वांगडोंग, चीन में शूट किया गया था।

इसे संकेत के लेते हुए, हमने कीवर्ड सर्च किया। परिणाम में हमें चिमेलोंग ओशन किंगडम में शूट किए गए अन्य वीडियो भी मिले। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां पर देखा जा सकता है। 

 हमें मिली वीडियो में वायरल वीडियो में देखा गया सेटअप है। हैलोवीन 2018 पार्टी के दौरान फिल्माए गए इन वीडियो में, हम लोगों को अलग-अलग डरावने कपड़े पहने हुए देख सकते हैं। लोगों को वायरल वीडियो में देखे गए मॉडल बॉडी के साथ खेलते हुए देख सकते हैं।

इसके अलावा, हमने पाया कि इसी वीडियो का इस्तेमाल पहले भी हैती में नरभक्षण के बारे में झूठी खबरें फैलाने के लिए किया गया था। जिसका फैक्ट चेक The France 24 Observers ने किया है। 

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि, वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं बल्कि चीन के झुहाई के पार्क में मनाई गई हैलोवीन पार्टी का है।

Avatar

Title:चीन में मनाई गई हैलोवीन पार्टी का वीडियो बांग्लादेश में हिंदुओं को जलाने के झूठे दावे के साथ वायरल…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: False