पुलिस कब्र से एक जिंदा शख्स को बाहर निकालने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का मजा लेते हुए युजर्स दावा कर रहे हैं कि पंजाब पुलिस ने कब्र खोदकर एक ढोंगी पीर बाबा को निकाला।

वायरल पोस्ट शेयर करते हुए यूजर्स ने लिखा है – मुरीदो के पुकारने पर पीर साहब कबर से जवाब देते थे। जब पंजाब पुलिस को पता चला तो पीर साहब को आवाज समेत कब्र से बाहर निकाल लिया।

फेसबुकआर्काइव

वायरल वीडियो को फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

यहां पर देखें

अनुसंधान से पता चलता है कि…

गूगल रिवर्स इमेज से यही वीडियो पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर 27 फरवरी 2020 को अपलोड किया हुआ मिला। इसके शीर्षक में यह वीडियो पाकित्सान के सियालकोट का बताया है।

आगे ढूंढंने पर हमें 24 न्यूज़ चैनल पर इस वीडियो की पूरी खबर मिली। उसके मुताबिक वायरल वीडियो पाकिस्तान के सियालकोट शहर का है। कब्र में बैठा हुआ शख्स काले जादू के नाम से लोगों से पैसे लेता था। इस आदमी ने 40 दिनों तक कब्र में बिना कुछ खाए-पिए रहने का दावा किया था। लेकिन कब्र के अंदर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध थी। वहीं बाहर जाने के लिए कब्र के चारों ओर सुरंगें भी खोद रखी थी। पाकिस्तान की अन्य न्यूज चैनल ने भी इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया था।

पाकिस्तानी स्टार न्यूज के मुताबिक डीपीओ सियालकोट की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी पीर सगीर शाह को गिरफ्तार कर लिया है। यह खबर पाकिस्नाती आर्य न्यूज पर भी प्रकाशित है।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जांच के पश्चात हमने पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है । 2020 में पाकिस्तान के सियालकोट में यह शख्स काले जादू के नाम से लोगों को बेवकूफ बनाता था। पाकिस्तान पुलिस ने उसे कब्र से बाहर निकाल गिरफ्तार किया था।

Avatar

Title:ढोंगी बाबा को कब्र खोदकर गिरफ्तार करने का वीडियो पाकिस्तान से है; भारत का नहीं

Fact Check By: Saritadevi Samal

Result: False