इस वीडियो में जश्न मना रहे शख्स पाकिस्तान के कोच मोर्ने मार्कल नहीं है, वे साउथेम्पटन एफ.सी फुटबॉल क्लब के मैनेजर है।
यह वीडियो वर्ष 2018 का है। यह एक फुटबॉल मैच का वीडियो है। इसमें दिख रहा शख्स पाकिस्तान के कोच मोर्ने मार्कम नहीं है।
हाल ही में आई.सी.सी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच चल रहे है। इस दौरान दक्षिण अफ्रिका और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ जिसमें दक्षिण अफ्रिका की जीत हुई। इसको जोड़कर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उसमें आप एक शख्स को जीत का जश्न मनाते हुये देख सकते है। उसके साथ दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के कोच मोर्ने मार्कल ने दक्षिण अफ्रिका की जीत का जश्न मनाया। इसको शेयर कर लोग पाकिस्तान का मज़ाक बना रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है,“मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका की जीत का जश्न मना रहे हैं, लेकिन अचानक याद आया कि वह पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ में हैं। #PAKvsSA”
अनुसंधान से पता चलता है कि...
इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। हमें यह वीडियो कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया हुआ मिला। @BEASTanganga नामक एक चैनल पर यह वीडियो 1 दिसंबर 2020 को प्रसारित किया हुआ मिला। आप नीचे देख सकते है।
इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी में इस शख्स का नाम Hasenhutl बताया गया है। इसको ध्यान में रखकर हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें पता चला कि इसका पूरा नाम राल्फ हसनहुट्टल है। ये एक ऑस्ट्रियाई पेशेवर फुटबॉल प्रबंधक और पूर्व खिलाड़ी हैं जिन्होंने आखिरी बार साउथेम्प्टन के प्रीमियर लीग क्लब का प्रबंधन किया था।
फिर हमने इस बारे में और जाँच की तो हमें 20 दिसंबर 2018 को यह वीडियो southamptonfc के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया हुआ मिला।
इस वीडियो को 15 दिसंबर 2021 को Premiere League के इंस्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट किया हुआ है।
इससे दो बातें पता चली पहली,यह वीडियो वर्ष 2018 का है याने की पुराना है और दुसरी बात इसमें दिख रहे शख्स फुटबॉल क्लब के मैनेजर है और इसमें दिख रहा मैच फुटबॉल का है। इससे हम कह सकते है कि ये किसी भी क्रिकेट मैच का वीडियो नहीं है। और ये अभी का वीडियो नहीं है।
हमने इस बात का भी पता लगाया कि पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के कोच कौन है। न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी अनुदान ब्रैडबर्न पाकिस्तान के कोच है।
निष्कर्ष:
तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें जीत का जश्न मना रहा शख्स पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच नहीं है।ये साउथेम्प्टन एफ.सी फुटबॉल क्लब के मैनेजर राल्फ हसनहुट्टल है।
Title:इस वीडियो में जश्न मना रहे शख्स पाकिस्तान के कोच मोर्ने मार्कल नहीं है, वे साउथेम्पटन एफ.सी फुटबॉल क्लब के मैनेजर है।
Written By: Samiksha KhandelwalResult: False