भारत में सिखों पर ज़ुल्म का दावा करने वाला वायरल वीडियो भ्रामक है……
वीडियो में दिख रहे शख्स कांग्रेस नेता नरेन्द्र सिंह है। जिम में नशा कर हंगामा कर रहे सिख लड़कों के खिलाफ शिकायत करने पर, गुस्साए युवक ने उनपर हमला किया था।
भीड़ के झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब पांच से छह लोग एक सिख व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं। भीड़ ने शख्स की पगड़ी भी उतार दी और उनके बाल खींचे। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीड़ ने एक सिख व्यक्ति पर हमला किया। इसके अलावा यूजर ने देश में सिखों के साथ दुर्व्यवहार होने का भी आरोप लगाया है।
वायरल वीडिय़ो के साथ यूजर ने लिखा है- मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भीड़ द्वारा सिख पर हमला किया गया। देशभक्ति की कोई भी मात्रा सिखों को नरसंहार फैलाने वालों से नहीं बचाएगी।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें ईटीवी भारत खबर में प्रकाशित मिला। 18 नवंबर 2023 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार वीडियो में दिख रहे शख्स कांग्रेस नेता नरेन्द्र सिंह है।
वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जबलपुर के गोरखपुर इलाके के कांग्रेस नेता और पूर्व नगर निगम पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। नरेंद्र सिंह ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत जबलपुर के गोरखपुर थाने में की है।
TV9 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चैनल से बात करते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा "उनके घर के बाहर एक जिम खुला हुआ है। जिम में रोज शराब पार्टी होती है। शराब पीने के बाद लोग सड़क पर हंगामा मचाते हैं, इसकी वजह से पूरे मोहल्ले का वातावरण खराब हो रहा है और महिलाएं सड़क पर निकल नहीं सकती।
नरेंद्र सिंह ने जिम को बंद करने के लिए जिला प्रशासन से शिकायत की, थाने में भी इस बात की शिकायत की गई। स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी में भी यह बात रखी गई कि यह लोग सिख होने के बाद भी शराब पीकर हंगामा मचा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी जब नरेंद्र सिंह की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने जिम मालिक की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में कर दी। इसी बात से गुस्साए लोगों ने नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों को इस बात की जानकारी थी कि जब तक चुनाव चल रहा है तब तक नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट नहीं करना है, नहीं तो इस घटना को राजनीतिक करार दिया जाएगा। इसलिए उन्होंने मतदान खत्म होने के बाद नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट की।
हालांकि पुलिस का कहना है कि यह उनका आपसी विवाद है और रिपोर्ट दोनों तरफ से हुई है। इस खबर को यहां, यहां और यहां पर भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, भारत में सिखों के साथ ज़ुल्म होने के दावे से वायरल मारपीट का ये वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है। असल में दिख रहा शख्स कांग्रेस नेता नरेन्द्र सिंह है। जिन पर जिम में नशा कर हंगामा कर रहे सिख लड़कों के खिलाफ शिकायत से गुस्साए युवकों ने हमला किया था।
Title:भारत में सिखों पर ज़ुल्म का दावा करने वाला वायरल वीडियो भ्रामक है……
Written By: Saritadevi SamalResult: False