क्या यूपी सरकार ने बजट में कमी के कारण वर्तमान वर्ष में छात्रवृत्ति में कटौती की है?

False Political

सोशल मीडिया पर एबीपी न्यूज़ बुलेटिन का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देख सकते हैं, इस ब्रेकिंग न्यूज़ के स्क्रीनग्रैब में उनकी तस्वीर के साथ ये ख़बर दिखाई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में इस वर्ष बजट की कमी के चलते छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी | 

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

जाँच की शुरूवात हमने उपरोक्त खबर को गूगल पर कीवर्ड सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें 2 सितम्बर २०२० को ए.बी.पी न्यूज़ द्वारा प्रकाशित उपरोक्त सन्दर्भ में एक खबर प्राप्त हुई | इस खबर के अनुसार एबीपी न्यूज ने 2 सितंबर को बताया था कि शिक्षा मंत्रालय 11,460 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा | उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2020 के लिए छात्रवृत्ति पाने के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं | साइंस (ग्रुप बी), कॉमर्स (ग्रुप सी) और ह्यूमैनिटीज एवं आर्ट्स (ग्रुप ए) संकाय के विद्यार्थियों को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी | स्कॉलरशिप का अनुपात संकायों के अनुसार होगा जिनमें साइंस के 3, कॉमर्स के 2 और आर्ट्स का 1 छात्र शामिल होगा |

आर्काइव लिंक 

19 फरवरी, 2020 को प्रकाशित द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य के बजट में पिछले साल की तुलना में एस.सी और ओ.बी.सी  छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए कम प्रावधान किये गये हैं |

आर्काइव लिंक 

तद्पश्चात हमने यूट्यूब पर ए.बी.पी न्यूज़ के मूल बुलेटिन को देखा जिससे हमें वायरल स्क्रीनशॉट में और मूल बुलेटिन की लिखावट में कई अंतर नज़र आये | नीचे आप दोनों तस्वीरों की तुलना देख सकते है |

साथ ही हमने देखा कि ए.बी.पी न्यूज़ के “ब्रेकिंग न्यूज़” लिखने का फॉर्मेट अलग है | नीचे आप ए.बी.पी न्यूज़ के इस बुलेटिन को देख सकते है |

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | सोशल मीडिया पर ABP न्यूज़ बुलेटिन की एक फर्जी फोटो प्रसारित की जा रही है जिसके माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के छात्रों को इस साल छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी |

Avatar

Title:क्या यूपी सरकार ने बजट में कमी के कारण वर्तमान वर्ष में छात्रवृत्ति में कटौती की है?

Fact Check By: Aavya Ray 

Result: False