अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।
जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म हो चुका है, लेकिन इससे जुड़ी कई फेक वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच जी 20 में शामिल होने के लिए भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक हिन्दी गाना सात समंदर पार मैं तेरी पिछे पिछे आ गई गाना बजते सुनाई दे रहा है।
वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बॉलीवुड की इस फिल्मी गीत के साथ किया गया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्वागत गीत है और आप कभी भी 'नहीं' नहीं कह सकते। आपसे और भी अनुशंसाओं की अपेक्षा है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के बारे में अलग अलग कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च किया। परिणाम में हमें इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट मिली। वीडियो को 8 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया है।
रिपोर्ट में वायरल वीडियो को 2 मिनट 31 सेकंड से 2 मिनट 53 सेकंड में देखा जा सकता है। असली वीडियो में भारतीय क्लासिक सॉन्ग को बजते हुए सुना जा सकता है।
जांच में आगे हमें जी न्यूज की एक खबर मिली। जिसके मुताबिक बाइडेन के स्वागत में एयरपोर्ट पर क्लासिकल डांसरों को बुलाया गया था। डांसरों ने एयरपोर्ट पर भारतीय क्लासिक सॉन्ग और एड शीरन द्वारा अंग्रेज़ी सॉन्ग शेप ऑफ यू के एक रिमिक्स सॉन्ग पर डांस किया था।
हमने वायरल वीडियो और मूल वीडियो का विश्लेषण किया। जिसे निम्न में देखा जा सकता है। जिसमें साफ होता है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है और इसमें बॉलीवुड गाने को जोड़ा गया है। असलियत में भारतीय क्लासिक सॉन्ग सुना जा सकता है।
इसके अलावा इस खबर को यहां, यहां देखा जा सकता है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का वायरल वीडियो एडिटेड है। बाइडेन का स्वागत बॉलीवुड गीत के साथ नहीं, बल्कि भारतीय क्लासिकल और अंग्रेजी गीत शेप ऑफ यू के रिमिक्स के साथ किया गया था।
Title:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत का ये वायरल वीडियो एडिटेड है।
Written By: Saritadevi SamalResult: Misleading