मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल और उनके समर्थकों ने कमर कस ली है। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि एमपी में धर्म के नाम पर वोट मांगने पर जनता ने एक बीजेपी विधायक की पिटाई कर दी।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है - यह तो होना ही था पर मैंने कुटाई करने के लिये नहीं सभा छोड़ने के लिए बोला था अगर आप से वोट धर्म के नाम पर माँगे। झींगुरों फिर बोल रहा हूँ क़ायदे मे रहोगे तो फ़ायदे मे रहोगे आज विधायक जी का नंबर लगा है कल तुम्हारा भी लगना तय है।

ट्विटर

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट्स हमें वनइंडिया हिंदी' के यूट्यूब चैनल पर मिला। जहां इसे 12 मार्च, 2022 को पोस्ट किया गया था। प्रकाशित खबर के अनुसार ये वीडियो ओडिशा का है। जहां चिल्का के विधायक प्रशांत जगदेव ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी थी।

इसके अलवा ओडिशा के अन्य मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ओडिशा के खोर्धा जिले में कुछ लोगों ने चिल्का से विधायक प्रशांत जगदेव पर हमला कर दिया था जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

ये घटना तब हुई जब बीजेडी से निलंबित हो चुके प्रशांत जगदेव ने कथित तौर पर भीड़ पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे कई लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने कहा कि घटना में बानापुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आर. आर. साहू सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

उन्हें भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीजेपी के लगभग 15 कार्यकर्ता और सात पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हुए हैं।

इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

खोर्धा के एसपी आलेख चंद्र पाढ़ी ने जानकारी दी कि विधायक को पहले टांगी अस्पताल और बाद में भुवनेश्वर ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

चिल्का विधायक प्रशांत जगदेव अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब देते हुए –

भीड़ पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी विधायक प्रशांत जगदेव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु हो गई। और बाद में जब वह जमानत से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है।

भारी भीड़ के कारण गलती से उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और ये सभी दुर्घटनाएं हुईं। उन्होंने यह भी कहा कि वह शराब के नशे में नहीं थे।

पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुए थे निलंबित-

गौरतलब है कि जगदेव को पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निलंबित कर दिया गया था।

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने पिछले साल चिल्का से विधायक प्रशांत कुमार जगदेव को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

जगदेव पर खुर्दा जिले में एक स्थानीय बीजेपी नेता को कथित रूप से पीटने का आरोप था। बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें खुर्दा जिला योजना समिति के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया था।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि ये घटना ओड़िशा से ‘बीजू जनता दल’ के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की पिटाई की है। एमपी में धर्म के नाम पर वोट मांगने पर जनता ने एक बीजेपी विधायक की पिटाई करने का दावा गलत।

Avatar

Title:एमपी के भाजपा विधायक की पिटाई का दावा गलत, वीडियो ओड़िशा बीजेडी के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव की पिटाई का है……

Written By: Sarita Samal

Result: False