वायरल वीडियो श्रीलंका का है ,और पोस्ट में दिख रहा शख्स बौद्ध साधु पल्लेगामा सुमना थेरो है। जबकि पोस्ट में दूसरी तस्वीर साधु निर्मल सिंह महाराज की हैं, जिनका निधन 2007 में हो गया है।

दो महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए एक व्यक्ति की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है। पोस्ट में जहां एक तस्वीर में एक अर्धनग्न व्यक्ति दिखाई हैं। तो वहीं दूसरी ओर एक साधु की तस्वीर भी देखी जा सकती है ,जिसके दावा किया जा रहा है कि दोनों शख्स एक ही हैं।

वायरल पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत में कट्टर सनातनी बाबा महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।

वायरल पोस्ट के साथ लिखा गया है - हिन्दुत्व को मजबूत करता वाले कट्टर सनातनी बाबा, आसाराम रामरहीम के बाद एक और बाबा मेंदान में , जुग जुग जियो बाबा

फेसबुक

पोस्ट को इसी दावे के साथ ट्विटर पर भी तेजी से शेयर किया गया है। यहां वायरल तस्वीर का वीडियो है, जिसमें वीडियो रिकॉर्ड कर रहे लोगों को महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते देखा जा सकता है।

आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि

पड़ताल की शुरुआथ में हमने वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया। वायरल वीडियो की खबर हमें एशियन मिरर में दिखाई दी। जिसे 8 जुलाई 2013 को प्रकाशित किया गया है। प्रकाशित खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तमाल किया गया है।

प्रकाशित खबर के अनुसार श्रीलंका के नवागामुवा में एक साधु और दो महिलाओं से जुड़ा सेक्स स्कैंडल का ये मामला है।

नवागामुवा पुलिस ने एक घर के अंदर पल्लेगामा सुमना थेरो और दो महिलाओं पर हमला करने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा था । थेरो ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि वो जबरदस्ती घर में घुस आए और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।

वहीं आरोपी ने आरोप लगाया कि थेरो दो महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा था। पूरी घटना को फिल्माया गया और बाद में इंटरनेट पर प्रसारित किया गया। थेरो द्वारा अपनी शिकायत वापस लेने और कथित तौर पर सुलह करने की इच्छा व्यक्त करने के बाद आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

न्यूज़वायर और श्रीलंका मिरर जैसे कई श्रीलंकाई समाचार आउटलेट्स ने इस घटना की खबर प्राकिशत की है। कई सिंहली भाषा समाचार वेबसाइटों ने भी इस बारे में रिपोर्ट प्रकाशित कीं।

डेली मिरर वर्ल्ड के अनुसार, पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर तिरान एलेस ने बौद्ध साधु और दो महिलाओं पर हमला किया। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया था।

वायरल दावे में दिख रही साधु की तस्वीर-

पोस्ट में दिख रही साधु की तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 'गुरुजी संगत फाउंडेशन' नाम की वेबसाइट मिली। वेबसाइट में वायरल तस्वीर प्रकाशित है। तस्वीर में दिख रहे साधु की पहचान निर्मल सिंह महाराज के रूप में की गई है, जिन्हें गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है। 2007 में उनका निधन हो गया।

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि कुछ लोगों का एक साधु और दो महिलाओं के साथ एक कमरे में मारपीट करने का ये वीडियो भारत का नहीं श्रीलंका का है। वहीं पोस्ट में दिख रही अन्य तस्वीर में दिख रहे साधु निर्मल सिंह महाराज हैं, जिनका निधन 2007 में हो गया है।

Avatar

Title:वायरल वीडियो में महिलाओं के साथ दिख रहा ये साधु भारत का नहीं बल्कि श्रीलंका का है, साथ ही इस वीडियो का हिंदू सनातनी से कोई संबंध नहीं।

Written By: Saritadevi Samal

Result: Misleading