आटे की बोरियां ले जा रही महिलाओं की इस्लामाबाद की पुरानी तस्वीर को भारत का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में चुनावी वादों की कई घोषणाएं की गई थी। जहां देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार ने 2024-25 के अपने बजट में 18 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों व महिलाओं के लिए 1000 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की थी। तो वहीं कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र और चुनाव प्रचार के दौरान 8500 रुपए देने का वादा किया था। इसी को जोड़कर सोशल मीडिया पर बोरियां ले जा रही महिलाओं की एक तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। जिसके साथ यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये भारत की तस्वीर है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि….
500 हो या 8500 ,या हो राशन लाइन में हमेशा ताजमहल और लाल किले की मालकिने ही खड़ी रहती है, सड़क पर धरना देने के लिए ही सिर्फ बैठती है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया , परिणाम में हमें 10 जनवरी 2023 में न्यूज़ 18 की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। जिसके अनुसार पाकिस्तान में आटे के लिए संघर्ष कर रहे लोगों के बारे में बताया गया था। लिखा था कि उस वक़्त पाकिस्तान गेहूं संकट से जूझ रहा था है। बाज़ार में आटे की कीमत आसमान छू रही थी। इस रिपोर्ट में हमने उसी वायरल तस्वीर को साझा किया हुआ देखा। कैप्शन में 10 जनवरी, 2023 को इस्लामाबाद में सरकारी नियंत्रित कीमतों पर गेहूं का आटा खरीदने के बाद महिलाएं गेहूं के आटे की बोरियां ले जाती हैं। (फोटो: आमिर कुरैशी / एएफपी) लिखा गया था। इससे इतना साफ़ हो गया था कि तस्वीर भारत की है ही नहीं।
इसके बाद हमें पाकिस्तान की मीडिया आउटलेट डॉन के वेरिफाइएड एक्स हैंडल पर वहीं वायरल तस्वीर मिली। 10 जनवरी 2023 को किए गए पोस्ट में इसे पाकिस्तान का बताया गया है। जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, बाजार में आटे की आसमान छूती कीमतों के कारण लोग 10 किलो सस्ता आटा खरीदने के लिए घंटों लंबी कतारों में इंतजार करने को मजबूर हैं #पाकिस्तानअर्थव्यवस्था। यहां पर हम पोस्ट में अन्य तस्वीरों को भी देख सकते हैं।
हमने इस तस्वीर को इमेज स्टॉक वेबसाइट अलमी पर भी शेयर किया हुआ देखा। साथ दी गई जानकारी के मुताबिक तस्वीर 10 जनवरी 2023 की है। जब इस्लामाबाद में सरकारी नियंत्रित कीमतों पर गेहूं का आटा खरीदने के बाद महिलाएँ गेहूं के आटे की बोरियाँ ले जा रही थी।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच के पश्चात हमने यह पाया कि, आटे की बोरियां ले जा रही महिलाओं की वायरल तस्वीर पाकिस्तान के इस्लामाबाद की है। तस्वीर भारत की नहीं है।

Title:पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आटे की बोरियां ले जा रही महिलाओं की तस्वीर को भारत का बता कर वायरल…
Written By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
