कर्नाटक में दो साल पुराने छापेमारी की घटना को दिल्ली का बता कर शेयर किया जा रहा है, यह घटना हाल की नहीं है।

False Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोग पहले घर के ड्रेनेज पाइप को काटते हैं। जिसके बाद पाइप से पैसे गिरने लगते हैं और एक शख्‍स बाल्टी में उन पैसों को जमा करते नजर आ रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वायरल वीडियो दिल्ली का है, जहां केंद्रीय पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के घर छापा पड़ा है और 19 पानी के पाइप काटकर 13 करोड़ बरामद किए हैं।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – बिग ब्रेकिंग, दिल्ली -केंद्रीय पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के घर छापा, 19 पानी के पाईप काटकर 13 करोड़ बरामद..

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वायरल वीडियो बीबीसी न्यूज़ हिंदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित मिला। वीडियो को दो साल पहले यानी 25 नवंबर 2021 को अपलोड किया गया था। 

चैनल में दिख रहे खबर के अनुसार वीडियो दिल्ली का नहीं बल्की कर्नाटक के कलबुर्गी का है। 

दरअसल कर्नाटक के कलबुर्गी में लोक निर्माण विभाग के एक जूनियर इंजीनियर के घर छापा पड़ा था। एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी के दौरान करीब 54 लाख रुपये बरामद किए थें। इसमें से 13 लाख रुपये घर में लगे एक ड्रेनेज पाइप से निकले हैं। पाइप से पैसे निकालने के लिए उसे काटा गया और बाल्टी में पैसे भरे गए।

मिली जानकारी की मदद से हमने खबर के बारे में और जानने की कोशिश की। जी न्यूज में प्रकाशित खबर के मुताबिक कर्नाटक में एंटी करप्शन ब्यूरो ने राज्य भर में 68 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया और विभिन्न विभागों में 15 सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाया। 

कर्नाटक एसीबी ने कलबुर्गी में एक पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर के आवास पर छापेमारी के दौरान लगभग 13 लाख रुपये बरामद किए और ये पैसे घर के पाइप से भी बरामद किए गए।

वायरल वीडियो से जुड़ी अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां , यहां और यहां पढ़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जब एसीबी के अधिकारी बिरादर के घर पहुंचे तो काफी देर तक उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। आखिरकार दरवाजा खोलने के बाद अधिकारियों ने देखा कि उनका बेटा बार-बार घर में लगे ड्रेनेज पाइप के पास जा रहा है। शक होने पर जब ब्लेड से पाइप काटा गया तो उससे नोटों की गड्डियां निकलने लगीं।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने घर से करीब 54 लाख रुपए और सौ ग्राम सोना बरामद किया था।

बिरादर की कई संपत्तियों और वाहनों को भी जब्त किया गया था। इसके अलावा, रेड के बाद अधिकारियों ने बिरादर को गिरफ्तार कर लिया था। 

निष्कर्ष-

तथ्यों की जाँच में हमने पाया कि कर्नाटक में हुई दो साल पुरानी छापेमारी की घटना को दिल्ली का बता कर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:कर्नाटक में दो साल पुराने छापेमारी की घटना को दिल्ली का बता कर शेयर किया जा रहा है, यह घटना हाल की नहीं है।

Written By: Saritadevi Samal 

Result: False